Agra: एमजी रोड पर मार्केट का गिरा छज्जा, चार लोग घायल; मची अफरा-तफरी

छज्जा गिरा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के एमजी रोड स्थित एक मार्केट की पहली मंजिल की रेलिंग और छज्जा शुक्रवार शाम को गिरने से चार लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी है।

विज्ञापन
Trending Videos

शाह मार्केट के पास शाम 7 बजे अमर शिवहरे की मोबाइल शाॅप के बाहर एक कंपनी के प्रमोशन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें युवतियां भी शामिल थीं। ग्राहक और दुकानों में काम करने वाले युवक आ गए। मार्केट की पहली मंजिल के छज्जे पर भी लोग खड़े हो गए। अचानक छज्जे की रेलिंग, उसके साथ पिलर और छज्जे का एक हिस्सा ढह गया। इससे अफरातफरी मच गई। 

कई लोग भूतल पर लोगों के ऊपर गिरे। मलबा गिरने से नीचे खड़े लोग भी घायल हुए। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बोदला निवासी टिंकू, वजीरपुरा निवासी आलोक, जीतू और सदर भट्ठी निवासी सलमान घायल हैं। सलमान की हालत गंभीर बनी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

Adblock test (Why?)

See also  Lakhimpur Kheri: नहर में तैरता दिखा ‘रसल वाइपर’, बेहद जहरीला होता है यह सांप; देखें वीडियो