चाचा-भतीजे के आगे उड़े बदमाशों के होश – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के छीपीटोला स्थित नालंदा मार्केट में बृहस्पतिवार आधी रात गोदाम में लूट करने घुसे चार बदमाशों को परचून व्यापारी और उनके भतीजे ने पस्त कर दिया। एक को दबोच लिया। हालांकि एक पिस्टल तानकर, दूसरा जैकेट और तीसरा शर्ट उतारकर भागने में सफल रहा। चाचा-भतीजे ने बड़ी वारदात बचा ली। बदमाश केवल सोने की चेन ही ले जा सके। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया, उससे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
खिड़की गली, छीपीटोला निवासी विमल जैन की औलिया रोड तिराहे पर परचून की थोक की दुकान है। दुकान के सामने ही नालंदा मार्केट में गोदाम है। दुकान पर भतीजा आकाश भी बैठता है। बृहस्पतिवार रात 12:30 बजे दुकान बंद वह गोदाम में माल रखने आए थे। भतीजा घर पर चाबी देने गया था। तभी एक-एक करके नकाबपोश 4 बदमाश घुस आए। एक के हाथ में पिस्टल थी। वह आते ही गोली मारने की धमकी देने लगा। चारों ने उन्हें दबोच लिया और लूटपाट करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विमल जैन ने विरोध किया तो उन्हें पीटने लगे। चेन और मोबाइल लूट लिया। अंगूठी लूटने की कोशिश करते हुए कान की बाली भी खींचने लगे। इस पर विमल ने शोर मचा दिया। वह बदमाशों से उलझ भी गए। तभी भतीजा आकाश आ गया। दुकान में लुटेरों को देखकर चाचा को बचाने के लिए दाैड़ा। यह देख बदमाश घबरा गए। चाचा-भतीजे ने तीन को पकड़ लिया। एक पिस्टल तानकर भाग गया। पकड़े गए तीनों में से एक ने जैकेट उतार दी और भाग निकला। बाद में एक और ने शर्ट उतारी और भाग गया। हालांकि चाैथा नहीं भाग सका।