Amroha: बदमाशों ने होटल संचालक से नकदी और स्कूटी लूटी, विरोध करने पर कारोबारी और दोस्त को पीटा

police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों ने होटल संचालक और उसके दोस्त को बंधक बनाकर नकदी और स्कूटी लूट ली। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नौगांवा सादात क्षेत्र के नाजरपुर कलां में राजाराम सिंह का परिवार रहता है।

विज्ञापन
Trending Videos

उनके बेटे भूकन सिंह कांठ बाईपास पर होटल चलाते हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे भूकन सिंह स्कूटी से दोस्त दुष्यंत के साथ होटल बंद कर घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी अव्वलपुर गांव से थोड़ा आगे पहुंची, तो पहले से मौजूद चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने भूकन सिंह और दुष्यंत को बंधक बना लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

उनकी जब में रखे चार हजार रुपये और स्कूटी लूटकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर उनका पता भी नहीं लगा सकी है।

व्यापारी से मारपीट कर साढ़े दस हजार रुपये लूटे

हसनपुर में गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। व्यापारी ने करीब साढ़े दस हजार की नकदी व कीमती कपड़े लूटने का आरोप लगाया है। लूट के विरोध पर तमंचे की बट मारकर घायल भी कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नगर के मोहल्ला कायस्थान चामुंडा मंदिर मार्ग निवासी हसमुद्दीन क्षेत्रों में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। रोजाना की तरह रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में फेरी करने गया था, फेरी करके जब वह गांव दीपपुर से घर को वापस लौट रहा था तो ईदगाह मार्ग के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया।

इन लोगों में दो लोग जान पहचान के थे। इस दौरान आरोपियों ने सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जेब में रखे दस हजार पांच सौ रुपए एवं सूट साड़ी छीन कर ले गए। सोमवार को पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि प्रथम दृष्टतया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

Adblock test (Why?)

See also  Bareilly: महिला ने झोलाछाप से ऑपरेशन कराकर अपने शरीर में रखवाई गोली, इसलिए रची साजिश; जांच में खुलासा