पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुठभेड़ में वैदपुरा पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन कुमार की कोहनी और जैकेट में गोली लगी है। वहीं बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। थाना वैदपुरा पुलिस सोमवार को खेड़ा नहर पुल तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्राम वैदपुरा चौराहे की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार महोला जेल रोड की तरफ भागने लगा। इस पर घेराबंदी कराई गई। खुद को घिरता देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायर कर दिए।