Yoga Teacher Death: पिता ने बयां किया दर्द; बोले- जाना था महाकुंभ स्नान करने, अस्थियां लेकर जाएंगे, पढ़ें मामला

yoga teacher death case
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर में दो फरवरी को अन्नपूर्णा के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाना था, लेकिन पर अब उसकी अस्थियां लेकर जाना पड़ेगा। कुत्तों के हमले से बचने के लिए स्कूटी भगाने के दौरान सड़क पर स्कूटी सहित गिरकर जान गंवाने वाली अन्नपूर्णा चतुर्वेदी के पति व मूलरूप से देवरिया के गौरी बाजार के रहने वाले सुरेश सिंह यादव ने रुंधे गले से यह बात कही।

विज्ञापन
Trending Videos

सुरेश ने कहा कि महाकुंभ से वापस आकर 19 फरवरी को अपनी 35वीं सालगिरह धूमधाम से मनाने का प्लान था। अन्नपूर्णा हर साल अपनी सालगिरह पर खुद ही केक लेकर आती थी। इसके बाद हम खूब धूमधाम से अपनी सालगिरह मनाते थे, पर इस साल मकर संक्रांति पर अन्नपूर्णा ने मेरा साथ छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 35 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया और तब से हर सुख-दुख में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

Adblock test (Why?)

See also  UP : आजम खां को एक और झटका, जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये वसूलेगा आयकर विभाग; मिले थे ये सुराग