लखीमपुर खीरी का दुधवा नेशनल पार्क बाघ और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, दुर्लभ जीव-जंतुओं के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां दुर्लभ प्रजाति के कई जीव-जंतु मौजूद हैं। जंगल से सटे इलाकों में भी अक्सर ऐसे जीव दिख जाते हैं, जो बेहद दुर्लभ प्रजाति के होते हैं। बांकेगंज क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निकट गुजरी सीतापुर ब्रांच छोटी नहर में ग्रामीणों को पानी में एक सांप दिखाई दिया। इसके बाद वह पानी से निकलकर झाड़ियों की ओर चला गया।
विज्ञापन
Trending Videos
शनिवार दोपहर छोटी नहर पटरी से गुजर रहे ग्रामीणों ने पानी में सांप को तैरते देखा। उसका फोटो और वीडियो बना लिया। इसकी सूचना मैलानी रेंज वन कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची वन कर्मियों को सांप झाड़ियों के अंदर रेंगता दिखाई दिया। कुछ देर बाद वह आंखों से ओझल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के पशु चिकित्सक डॉ. दयाशंकर ने बताया कि ठंड में यह सांप बेहद सुस्त हो जाता है। नहर के पानी में उतराता दिखा यह सांप रसल वाइपर प्रजाति का है, जो बेहद जहरीला होता है। यह सांप अजगर की तरह दिखता है।