UP: बहन के घर से लाैट रहे ग्राम प्रधान की सड़क किनारे मिली लाश, परिवार में मचा चीत्कार; अनहोनी की जताई आशंका

मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव धौरासी के प्रधान की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद परिजन ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की। मंगलवार की शाम को वह अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले थे। इलाज के लिए परिजन आगरा ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया।

विज्ञापन
Trending Videos

कस्बा घिरोर क्षेत्र के गांव धौरासी के रहने वाले ग्राम प्रधान महेश शाक्य (38) मंगलवार को मैनपुरी अपनी बहन के घर आए हुए थे। शाम के समय वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। शाम के समय उन्हें कस्बा में कुछ लोगों ने देखा। कुछ देर बाद परिजन को सूचना मिली कि महेश घायल अवस्था गांव लोअब के पास सड़क किनारे पड़े हुए हैं। 

विज्ञापन

विज्ञापन

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो हालत देखकर चीख निकल गई। परिजन उन्हें लेकर आगरा चले गए। वहां एक अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन रोने बिलखने लगे। परिजन रात को शव को लेकर गांव आ गए। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजन की ओर से अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई, हालांकि किसी पर आरोप नहीं लगाए गए। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

युवा प्रधान का क्षेत्र के लोग करते थे सम्मान

See also  Akhilesh Yadav Exclusive: सपा मुखिया बोले- सिर्फ अदाणी ही नहीं, बेजा लाभ लेने वाले सभी उद्योगपतियों पर हो बात

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महेश शाक्य के अलावा उनके दो बड़े भाई हैं। कम उम्र में ही अपनी बेहतर कार्यशैली के चलते महेश ने ग्रामीणों के बीच अपनी जगह बना ली थी। युवा प्रधान बनकर लोगों के सुख दुख में शामिल होते थे। उनके साथ हादसा हुआ है या जो भी, पुलिस इसकी निष्पक्ष ढंग से जांच कर कार्रवाई करे।

 

Adblock test (Why?)