आगरा में डॉक्टर से अभद्रता के मामले में आईएमए पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने और कारस्वामी व चालक की ओर से माफी मांगने के बाद चिकित्सकों ने शनिवार शाम करीब पांच बजे हड़ताल समाप्त कर दी।
विज्ञापन
Trending Videos
शाम को सभी चिकित्सीय सेवाएं बहाल हो गई हैं। आईएमए सचिव डॉक्टर रजनीश मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है, जिससे चिकित्सक संतुष्ट है। भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न किए जाने की भी पुलिस ने बात कही है। इसके चलते शाम को हड़ताल खत्म कर चिकित्सकीय सेवाएं बहाल कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये था मामला
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्य डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार सुबह घर से अस्पताल जा रहे थे। कारगिल तिराहे पर एक कार से टक्कर हो गई। कार चालक गालीगलौज करने लगा। कार में महिला सवार थीं। वह वीडियो बना रहीं थीं। मेरी कार का पीछा भी किया। सिकंदरा चौराहा पर पुलिस ने कार रोककर मुझे थप्पड़ मारा और हवालात में अपराधियों की तरह बंद कर दिया। इससे आक्रोशित आईएमए ने हड़ताल का एलान किया था।