‘प्रेमी से शादी करवा दो…’: युवती ने 112 पर कॉल कर बुला ली पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, घरवाले हो गए परेशान

शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती ने हंगामा कर दिया। परिजनों के साथ जाते समय स्कूटी से कूद गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने युवती को जमकर पीटा। पुलिस ने युवती के प्रेमी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

विज्ञापन
Trending Videos

क्षेत्र के एक गांव की युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजन युवती की शादी दूसरी जगह तय कर चुके हैं। युवक छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार को युवक घर आया था। शुक्रवार सुबह नौ बजे युवती ने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली और प्रेमी से शादी कराने की बात कहने लगी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। 

विज्ञापन

विज्ञापन

ये भी पढ़ें– UP News: ‘अमेरिकी सीमा में पहुंचते ही सैनिकों ने…’ पीलीभीत लौटे गुरप्रीत ने बताई डंकी रूट की कहानी

थाने में दोनों ही पक्षों के लोगों ने युवती को समझाया लेकिन वह प्रेमी युवक से शादी की जिद पर अड़ी रही और शादी न होने पर जान देने की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया और युवती को परिजनों को सौंप दिया। 

Adblock test (Why?)

See also  UP: गंदे बैग में तीन करोड़ का माल…इस एक गलती से पकड़ा गया तस्कर, 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद