यूपी की राजधानी लखनऊ में समाज कल्याण विभाग द्वारा आठ व नौ फरवरी को दो दिवसीय ‘भागीदारी साहित्य उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से साहित्यिक, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों के गणमान्य अतिथि हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आठ फरवरी को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभाग के सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र से छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में सवाल जवाब कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह 9 फरवरी को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें दलित साहित्य की प्रमुख विशेषताएं, दलित अनुभवों का चित्रण भाषा शैली, सामाजिक राजनीतिक संदर्भ और साहित्यिक मूल्य पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में विभिन्न सेशन के माध्यम से महिलाओं, बहुजन, फिल्म, साहित्य आदि पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. कल्पना सरोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इनके अतिरिक्त गुरु प्रसाद, श्यौराज सिंह बेचैन, चेलापल्ली स्वरूपा रानी और निर्देशक एवं लेखक सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।