UP Budget 2025 : काशी से विंध्याचल को जोड़ेगा 50 करोड़ का विंध्य एक्सप्रेसवे, तीर्थ स्थलों का त्रिकोणीय संगम

UP Budget 2025 : यूपी बजट में विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा वाराणसी और मिर्जापुर के धार्मिक पर्यटन सेक्टर को काफी उड़ान देगा। प्रयागराज, वाराणसी और विंध्याचल का त्रिकोणीय संगम होगा। 50 करोड़ से विंध्य एक्सप्रेसवे को बनाया जाना है। इससे गंगा एक्सप्रेसवे का भी सीधा जुड़ाव होगा, जिसे सोनभद्र तक बनाया जाना है। गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार चंदौली से सोनभद्र तक किया जाना है।

विज्ञापन
Trending Videos

पर्यटन कारोबारियों के अनुसार विंध्य कॉरिडोर बनाए जाने के बाद से यह मांग उठ रही थी कि एक्सप्रेसवे बनाया जाए। प्रयागराज, वाराणसी से उसका सीधा जुड़ाव हो। इससे एक तरह से यह तीर्थ क्षेत्र का त्रिकोणीय संगम भी होगा। बजट में विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा से धार्मिक पर्यटन को काफी उड़ान मिलेगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि काशी के आसपास चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में कई ऐसे मनोरम और रोमांचक पर्यटन स्थल है, जहां पहुंचना अभी भी कठिन माना जाता है। पूर्व में पर्यटन मंत्री समेत शासन को प्रस्ताव दिया गया था कि इन पर्यटन स्थलों की आपस में कनेक्टिविटी होने से पर्यटक स्थलों का प्रदेश में एक अहम स्थान होगा। 

Adblock test (Why?)

See also  UP News: सरफराज और गुलनाज ने थामा सनातन का हाथ, घरवापसी कर बने राजन मिश्रा व विराट शर्मा