Banda: न पोल में बांधा न गोली मारी, शहजादी को हुई फांसी, पिता ने कहा- फर्जी जानकारी परोस रहा सोशल मीडिया

शहजादी को यूएई के अबूधाबी में खंभा से दोनों हाथ बांधकर सीने में गोली मारने जैसी सोशल मीडिया की चर्चाओं पर पिता शब्बीर ने विराम लगा दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में प्रचलित गोली मारने जैसी बात कोरी अफवाह है। उनकी बेटी को फांसी दी गई है और उसका कब्रिस्तान में कब्र नंबर ए-7,एस-1, 954 में दफनीना हुआ है।

विज्ञापन
Trending Videos

पिता शब्बीर ने कहा कि दुबई में रहने वाली रिश्ते की बेटी नगमा दफनीना के समय मौजूद थी, उसका भी यहीं कहना है। रिश्ते की बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए शहजादी के दफनीना का दृष्य दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उनके पास बेटी का चेहरा देखने की हिम्मत नहीं थी। हालांकि नगमा ने फोन पर वहां की जानकारी जरूर दी थी। कुछ कब्रिस्तान की फोटो भी डाली थी। उनके कहने पर दुबई की सरकार ने शहजादी का दफनीना कब्रिस्तान में कराया। कब्रिस्तान को पक्का कर कब्र नंबर जारी किया गया है। ताकि कभी वहां परिवार के लोग पहुंचे तो मगफिरत के लिए दुआ कर सके। सोशल मीडिया में खंभे से बांधने व गोली मारने जैसी इस तरह की कोई जानकारी उनके द्वारा नहीं दी गई है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी को बचाने के लिए मदद तो किसी ने नहीं की, अब उसकी मौत पर बाल का खाल निकाल रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

Adblock test (Why?)

See also  Akhilesh Yadav Exclusive: सपा मुखिया बोले- सिर्फ अदाणी ही नहीं, बेजा लाभ लेने वाले सभी उद्योगपतियों पर हो बात