Bihar News: योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ बिहार में परिवाद दर्ज, मुस्लिम समुदाय पर दिया था विवादित बयान; जानें

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह के विवादित बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक परिवाद दायर किया गया है। यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता एम. राजू नैयर द्वारा दायर किया गया, जिसमें मंत्री पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 22 मार्च 2025 को सुनवाई की तारीख तय की है।

विज्ञापन
Trending Videos

 

होली पर्व को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

परिवाद के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने होली पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। उसमें उन्होंने कहा था कि होली के दिन कोई बाहर न निकले और अगर निकले तो ट्रिपल और कपड़े पहनकर निकले। इस बयान से मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हुए हैं और इसे दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने की साजिश करार दिया गया है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

यह भी पढ़ें- Holi 2025 :भाजपा नेता के बाद अब मेयर ने कही यह बात, होली को दो घंटे रोककर पढ़ी जाय जुमे की नमाज; वजह भी बताया

 

मंत्री पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप

परिवादी एम. राजू नैयर ने कहा कि मंत्री का बयान जानबूझकर समाज में तनाव फैलाने और सांप्रदायिक भावना भड़काने की नीयत से दिया गया था। उन्होंने कहा कि होली जैसे पवित्र पर्व पर इस तरह का बयान न केवल असंवेदनशील है बल्कि सामाजिक सौहार्द पर चोट है।

See also  यूपी: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला; अयोध्या सहित छह जिलों के डीएम बदले

 

परिवादी के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला सीजेएम कोर्ट में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 259, 124, 418, 120बी के अंतर्गत दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान संविधान के मूल मूल्यों और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है, इसलिए इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Politics:होली पर मेयर के बयान से सियासी घमासान, Bjp सांसद-विधायक ने इसे बताया सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला

 

कोर्ट ने स्वीकार किया परिवाद, तय की सुनवाई की तिथि

कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए परिवाद को स्वीकार कर लिया है। साथ ही 22 मार्च 2025 की तारीख को मामले की सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया है। परिवादी पक्ष को उम्मीद है कि अदालत इस मामले में न्यायोचित और सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- Bihar News:‘भांग पीकर सदन में आते हैं नीतीश कुमार, महिलाओं का करते हैं अपमान’, राबड़ी देवी का तीखा हमला

 

राजनीतिक हलकों में भी हलचल

मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल देखी जा रही है। विपक्षी दलों ने इसे असंवेदनशील और भड़काऊ बयान बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के कई सामाजिक संगठन भी इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

Adblock test (Why?)