Aligarh Road Accident: ईको सवार ने बाइक में मारी टक्कर, मीडिया कर्मी की मौत

होली खेल कर अपने गांव से अलीगढ़ लौट रहे बाइक सवार मीडिया कर्मी में ईको सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से मीडिया कर्मी को मौत हो गई। मीडिया कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

विज्ञापन
Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मी शैलेंद्र कुमार होली पर पनैठी की ओर स्थित अपने गांव से होली खेलकर अलीगढ़ लौट रहे थे। लगभग तीन बजे ईको सवार ने धनीपुर मंडी और नौरंगाबाद के बीच बाइक सवार मीडिया कर्मी शैलेंद्र कुमार को टक्कर मार दी। उनको राहगीरों द्वारा मलखान सिंह जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में रखा गया है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया जा रहा है कि ईको सवार ने इससे पहले एक अन्य बाइक को भी टक्कर मारी है, जिसमें भी दो हताहत हुए हैं। ईको कार का पता नहीं चल पाया है।

Adblock test (Why?)

See also  UP: सुरेश यादव को फिर मिली फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन की कमान, अमित वर्मा महामंत्री बने