UP: ब्रज का अनूठा रंगोत्सव…यहां खेली गई जूता-चप्पल से होली, वर्षों पुरानी है परंपरा; ऐसे मिलता है आशीर्वाद

मथुरा के सौंख में अंग्रेजों के द्वारा किए गए जुल्म के विरोध में गांव बछगांव में जूता-चप्पल मार होली खेली गई। होली के दौरान अपने से छोटे में चप्पल और जूता मारकर आशीर्वाद दिया। इसका किसी ने बुरा तक नहीं माना। सभी हंसते हुए नजर आए। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। 

विज्ञापन
Trending Videos

Adblock test (Why?)

See also  पीलीभीत टाइगर रिजर्व : मुंह में शिकार दबोचकर जंगल सफारी मार्ग पर आया बाघ, रोमांचित हुए सैलानी