अग्निवीर भर्ती: सामान्य प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण पर आया अपडेट, 12 जिलों के युवा इस तरह करें अप्लाई

 सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आनेवाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन 10 अप्रैल तक चलेगा। परीक्षा व रैली के आयोजन में किए गए बदलावों को सेना की ओर से जारी किया गया है।

विज्ञापन
Trending Videos

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर आदि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से शुरू हुआ था, जो दस अप्रैल तक चलेगा। साढ़े सत्रह से 21 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के पात्र हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। 13 भाषाओं में होगी। भर्ती रैली वर्ष के अंत में होगी। परीक्षा के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद एडमिट जारी होंगे। इस वर्ष से अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे। इसके अलावा शारीरिक फिटनेस टेस्ट और शारीरिक माप परीक्षण पास करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षण से गुजरना होगा। परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा और आगे की भर्तीप्र क्रिया के लिए पात्र होंगे। परीक्षण एक टैबलेट मोबाइल पर कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)

See also  सीएम योगी बोले: पूर्व की सरकारों ने बरेली को झुमके से जोड़ा, हमने नाथ कॉरिडोर से दिलाई पौराणिक पहचान