राजकीय निर्माण निगम के फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को गोमती नगर के विश्वेश्वरैया भवन में हुआ, जिसमें सुरेश यादव को फिर से अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी तेज प्रताप सिंह और भगवान सिंह ने बताया कि अध्यक्ष सुरेश यादव के अलावा राम सजीवन, क्यूं ए रिजवी को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी तरह अमित वर्मा को महामंत्री, राम समुझ और जय सिंह को संयुक्त मंत्री, रमेश चन्द्र यादव को संगठन मंत्री, ज्ञान प्रकाश सिंह को प्रचार मंत्री, मो हनीफ को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार सहाय को कार्यालय मंत्री चुना गया। इसी तरह शहजादउद्दीन, सुजीत कुमार शर्मा, राम दयाल, दिनेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजकीय निर्माण निगम के फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन के अधिवेशन के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ता यथाशीघ्र करने, विनियमितीकरण से वंचित दो दैनिक वेतनभोगी डाटाइन्ट्री आपरेटर का विनियमितीकारण करने, निगम में कार्यरत कर्मचारियों जिन्होंने डिप्लोमा कर रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें लोक निर्माण की भांति 5 प्रतिशत लागू कराकर अवर अभियन्ता के पद पर प्रोन्नति करने, भण्डार अधीक्षक एवं भण्डार अधिकारियों का निविदा कार्यों में उनके दायित्वों का निर्धारण करने अथवा रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार समायोजित करने, निगम में प्रतिनियुक्ति पर आये अवर अभियन्ताओं को उनके पैतृक विभाग में वापस भेजने एवं उनके स्थान पर डिप्लोमा धारकों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखने, निगम में समस्त रिक्त पदों पर यथाशीघ्र भर्ती करने, लेखा संवर्ग के कर्मचारियों को समय पर प्रोन्नति करने, जनशक्ति नियोजन का पुर्नगठन करते हुये निचले स्तर के पदों को बढ़ाने एवं निर्माण निगम के कार्यरत समूह-घ के कर्मचारियों को समूह ग में 15 प्रतिशत प्रोन्नति करने की मांग की गई।