इग्निशिया-2025: गायिका नीति मोहन के गीतों पर झूमे पीएसआईटी के छात्र

भौंती स्थित पीएसआईटी में आयोजित वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव इग्निशिया-2025 का अंतिम दिन गायिका नीति मोहन के नाम रहा। नीति ने मधुर आवाज में गानों से संगीतमयी संध्या को यादगार बना दिया। तेरे इश्क में, नैनो वाले ने, इश्क वाला लव, तूने मारी एंट्री, इस बारिश में जैसे गीत गाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर हो गए।

विज्ञापन
Trending Videos

उन्होंने तू है तो सांस आती है और तू है तो डर नहीं लगता, भावनात्मक गीत गाया तो पूरा परिसर मंत्रमुग्ध हो गया। इससे पहले छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शाम को रोशन किया। छात्रा आर्या सिंह, वान्या सिंह और अपूर्वा सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया। शिखर और हर्षित ने गीतों से समां बांध दिया। खुशलीन, आन्या सेठ, संजना और हर्ष ने ओम शांति ओम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। वहीं, प्रसून, सजल और सक्षम ने दंगल, इंडिया वाले और जीतेगा इंडिया जैसे जोशीले गीतों पर प्रस्तुति दी। निखिल, शिवांश और मानसी ने कॉलेज लाइफ पर आधारित भावनात्मक और मनोरंजक नाटक प्रस्तुत किया। अंत में सृष्टि, अवनी, अवंतिका और मानसी ने तारीफां और दिला दे चंडीगढ़ गानों पर धमाकेदार डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

तकनीकी प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

इग्निशिया-2025 के अंतर्गत आयोजित टेक एक्सपो और अन्य तकनीकी प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड के विजेताओं की घोषणा भी की गई। प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने बेहतरीन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं को चुना। पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन उनकी तकनीकी दक्षता को और बेहतर बनाते हैं। यहां पर वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह, तान्या सिंह, ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला, निदेशक प्रो. एसके भल्ला, प्रो. एके राय, प्रो. भगवान जगवानी, निदेशक एकेडमिक प्रो. राघवेंद्र सिंह और निदेशक प्रशासनिक प्रो. विशाल मेहता आदि रहे।

See also  Sambhal:  ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र की जान गई, बाइक के पहिये में फंसा दुपट्टा… गिरने से महिला की माैत

 

Adblock test (Why?)