Auraiya: बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रही मां को रोड रोलर ने कुचला, मौत

किशनी-बिधूना मार्ग पर दोबा मोड़ के पास बेकाबू होकर एक बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में पीछे से आ रहे रोड रोलर ने बाइक सवार मां को कुचल दिया। इससे महिला मीरा देवी की मौत हो गई। महिला अपने बड़े बेटे की शादी के कार्ड बांटने छोटे बेटे के साथ बाइक से जा रही थी।

विज्ञापन
Trending Videos

दोबामाफी निवासी बलराम प्रजापति का परिवार अहमदाबाद में रहता है। उनके बड़े बेटे अजीत की शादी छह मई को अहमदाबाद में ही होनी है। इसके चलते बलराम की पत्नी मीरा देवी (50) अपने छोटे बेटे आशीष के साथ दोबामाफी व रिश्तेदारी में कार्ड बांटने आईं थीं। सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब वह बेटे के साथ बाइक से कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदार के यहां एरवाकटरा जा रहीं थीं। दोबा मोड़ के पास निर्माणाधीन सड़क पर बाइक फिसल जाने से दोनों सड़क पर गिर गए। तभी रोड का लेवल कर रहे रोलर ने मीरा देवी को कुचल दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर मौजूद लोग घायल महिला को सीएचसी एरवाकटरा ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मां की जान जाने से बेटा आशीष बदहवास हो गया। आशीष ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मां की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। एरवाकटरा थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रोड रोलर को कब्जे में लिया गया है। अभी परिजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। मौके से भागे रोलर चालक की तलाश की जा रही है।

See also  प्रोफेसर रजनीश कांड: अब एसआईटी करेगी विवेचना, छह प्रोफेसर-दो कर्मियों से होगी पूछताछ

Adblock test (Why?)