सीएम योगी बोले: पूर्व की सरकारों ने बरेली को झुमके से जोड़ा, हमने नाथ कॉरिडोर से दिलाई पौराणिक पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व सरकारों ने बरेली को झुमका से जोड़ा था। हमने बरेली के पौराणिक स्वरूप को वापस दिलाने का काम किया। नाथ कॉरिडोर बनाकर बरेली को पौराणिक पहचान दी है। बरेली बदल चुका है। यह वही बरेली है, जहां 2017 से पहले यहां हर साल दंगे हुआ करते थे। अब यहां दंगा नहीं, सब चंगा है।

विज्ञापन
Trending Videos

मंगलवार को बरेली कॉलेज मैदान में विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा की पूर्व सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली बदल रहा है। यहां निवेश आ रहा है। अलग-अलग सेक्टर में इंडस्ट्री लग रहे हैं। बरेली विकास के पथ पर अग्रसर है। यह वही बरेली है। 2017 से पहले यहां हर साल 5, 7 दंगे आम बात थी। पिछले आठ साल में यहां कोई दंगा नहीं हुआ। दंगा करने वाले चूहों की तरह बिलों में छिपे हुए हैं। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो बाप-दादों ने जो कमाई की। सरकार एक झटके में जब्त करके गरीबों में बांटने का काम कर देगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

ये भी पढ़ें- UP: ‘कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो सपा को परेशानी…’, अखिलेश पर बरसे योगी; पढ़ें बरेली दौरे की बड़ी बातें

लाभार्थियों को बांटे चेक 

प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को जहां किट और चेक उन्होंने बांटे। वहीं बरेली की जमीन से उन्होंने स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत भी की। करीब 932 करोड़ रुपये के 132 विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने बरेली जनपद की अलग-अलग योजनाओं के लिए किए। 

See also  Lucknow: हूटर बजाकर सड़क पर काटा बर्थडे केक… कर रहे थे हुड़दंग, तीन कार सीज की गईं

Adblock test (Why?)