Video: नवविवाहिता की गले से सोने के चेन दांत से काटकर उड़ाई, भगवान के सामने महिला चोर की करतूत हुई उजागर

प्राचीन गजस्थल मंदिर में पूजा करने पहुंची नवविवाहित के गले से महिला ने चेन चोरी कर ली। आरोपी महिला ने चेन में लगे धागों को अपने दांतों से काटा। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।  नौगांवा सादात क्षेत्र के गजस्थल में काली मंदिर जिले के प्राचीन मंदिरों में से एक है।

विज्ञापन
Trending Videos

इस मंदिर की काफी मान्यता है। शादी के बाद नवविवाहित जोड़े प्रसाद चढ़ाने आते हैं। सोमवार को रामपुर जुनारदार निवासी मुकेश चौहान अपनी पत्नी के साथ मंदिर में जात लगाने गए थे। इस दौरान काफी भीड़ के चलते आपाधापी की स्थिति बनी हुई थी। तभी मुकेश चौहान की पत्नी के पीछे एक महिला ने सोने की चेन के धागों को अपने दांतों से कटकर चेन को चोरी कर लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

महिला घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकली। पूजा करने के बाद जब नवविवाहिता ने अपने गले की चेन देखी तो वह दंग रह गई। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासन भी हैरत में रह गया। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।

इस दौरान नवविवाहिता के पीछे खड़ी महिला चेन को अपने दांतों से काटते हुए साफ दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं से चेन चोरी की यह घटना पहले नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है।

See also  Raebareli News: ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत… दस लोग घायल

सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Adblock test (Why?)