पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में गांव इटौरिया में बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। अवैध खनन में लगे वाहनों को सीज करने की मांग पर अड़े परिजन और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शव को नहीं उठने दिया। पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण माने। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
Trending Videos
हादसा गजरौला क्षेत्र के इटौरिया गांव में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। गांव निवासी प्रेमा देवी (45) पत्नी रामविलास दो दिन पूर्व सीतापुर में स्थित पुत्री के घर गई थी। दो दिन रुकने के बाद बुधवार को वह घर के लिए लौट रही थीं। पीलीभीत पहुंचने के बाद वह टेंपो में सवार होकर गांव के लिए रवाना हुईं। गांव पहुंचने पर टेंपो से नीचे उतरते ही वह मार्ग पर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।