Waqf Bill: वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा…बिहार के राज्यपाल ने कही बड़ी बात, बोले- गरीबों के लिए हो काम

मथुरा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बिल पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में मंत्री थे, तब वक्फ विभाग उनके पास था। उस समय वहां 90 प्रतिशत मुकदमे के सिवाय कुछ भी नहीं था। वह बुधवार को लोहवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवीनीकृत निर्माण कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

विज्ञापन
Trending Videos

राज्यपाल ने सवाल करते हुए कहा कि मथुरा में जितने वक्फ हैं, उसमें समाज के लिए कोई काम हो रहा है? कहा कि एक जमीन पर कई मुकदमे हैं, जिसका निदान होना चाहिए। गरीबों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है, आज वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि गरीबों के फायदे के लिए इसका प्रयोग हो। किसी राजनेता के बयान पर कोई टिप्पणी करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। इस दौरान विधायक पूरनप्रकाश भी मौजूद रहे। 

 

Adblock test (Why?)

See also  एचएएल से 55 लाख रुपये की ठगी: फर्जी ई-मेल भेजने वाले की सही लाेकेशन निकालने में जुटी साइबर क्राइम की टीम