Moradabad Ring Road:  रामगंगा नदी पर पुल का निर्माण और नाै किमी सड़क तैयार, फरवरी 2026 तक काम होगा पूरा

मुरादाबाद के शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बन रही रिंग रोड के लिए रामगंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। तीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का कार्य चल रहा है। करीब नाै किमी. सड़क भी तैयार हो गई है। अगले साल फरवरी तक रिंग रोड पर वाहन दौड़ने के आसार हैं।

विज्ञापन
Trending Videos

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) शहर की 33 किमी. परिधि में रिंग रोड का निर्माण कर रहा है। रिंग रोड के लिए 11 अंडरपास का निर्माण हो चुका है। 35 पुलियों में से 33 का काम पूरा हो गया है। एनएचएआई के लिए चुनौती बना रामगंगा पुल का निर्माण भी अब लगभग पूरा हो गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसके अलावा सिरसा मोहन और त्रिलोकनगर में डामर रोड बनाने का काम चल रहा है। अन्य स्थानों पर रोड पर मिट्टी डाली जा रही है। कुल मिलाकर रिंग रोड का करीब 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 

आरओबी निर्माण की हो रही माॅनीटरिंग

रिंग रोड पर तीन रेलवे ओवरब्रिज भी निर्माणाधीन हैं। इनमें हकीमपर लोदीपुर बिसनपुर रेलवे लाइन के बीच, अगवानपुर-हरथला रेलवे लाइन के बीच, सेहल हाल्ट और गोट के बीच आरओबी का काम हो रहा है। एक आरओबी के जमीनी स्तर का काम पूरा हो चुका है। प्रतिदिन एनएचएआई के अभियंता आरओबी के कार्यों की माॅनीटरिंग कर रहे हैं। 

रिंग रोड के लिए शासन ने 655 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। मुआवजे और वन विभाग का बजट निर्माण से अलग है। रिंग रोड निर्माण की कुल लागत 12 सौ करोड़ रुपये है। रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा होने पर भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे शहर में जाम की समस्या नहीं होगी।

See also  Waqf Bill: वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा…बिहार के राज्यपाल ने कही बड़ी बात, बोले- गरीबों के लिए हो काम

Adblock test (Why?)