निजी स्कूलों का फरमान: अभिभावक परेशान, अलग-अलग विषयों की काॅपियों पर अलग-अलग रंगों के कवर

सीबीएसई से संबद्ध निजी विद्यालयों के फरमान अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। अब विद्यालयों ने अलग-अलग विषय की कॉपियों पर अलग-अलग रंग के कवर चढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अभिभावक यह कवर खरीदने के लिए बाजारों के चक्कर काट रहे हैं।

विज्ञापन
Trending Videos

एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। इन-दिनों अभिभावक बच्चों के लिए किताब, कॉपी और यूनिफाॅर्म खरीदने में जुटे हैं। विद्यालयों ने अब नया फरमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार बच्चों को विषयवार कॉपियों पर अलग-अलग रंगों के कवर चढ़ाने होंगे। कुछ कवर तो बाजार में भी उपलब्ध नहीं हैं। इनकी तलाश में अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश का कहना है कि इस तरह की अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

निजी विद्यालयों ने विषयवार कॉपियों पर अलग-अलग रंगों के कवर चढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।– पदम सिंह, गिजरौली।

निजी विद्यालय नए-नए फरमान जारी करते हैं। इससे अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ती है। विद्यालयों को ऐसा नहीं करना चाहिए।– शेखर, विभव नगर।

इस तरह चढ़वाए जा रहे कॉपियों पर कवर

  • हिंदी- सफेद
  • अंग्रेजी- नीला
  • गणित- लाल
  • सामाजिक विज्ञान- नारंगी
  • जीव विज्ञान- हरा
  • रसायन विज्ञान- पीला
  • वर्क एजुकेशन- पीला 
  • संस्कृत- गुलाबी 
  • एआई- काला

नोट: स्कूलों व क्लास के आधार पर यह भिन्न भी हो सकते हैं।

Adblock test (Why?)

See also  Yoga Teacher Death: पिता ने बयां किया दर्द; बोले- जाना था महाकुंभ स्नान करने, अस्थियां लेकर जाएंगे, पढ़ें मामला