Rampur: स्टांप चोरी में अब्दुल्ला आजम पर 3.70 करोड़ का जुर्माना, रामपुर की डीएम कोर्ट ने सुनाया फैसला

स्टांप चोरी के मामले में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां फंस गए हैं। स्टांप चोरी के तीन मामलों में डीएम कोर्ट ने उन पर  3.70 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डीएम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया। कोर्ट ने तीन मामलों में उन्हें दोषी माना है। 

Trending Videos

स्टांप चोरी का यह मामला शहर से सटे घाटमपुर-बेनजीर से जुड़ा हुआ है। यहां पर सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम  ने वर्ष 2021- 2022 में जमीन के चार रकबे खरीदे थे। चार अलग-अलग जमीनों पर खरीदे गए स्टांप शुल्क पर चोरी का आरोप लगा था।

विज्ञापन

विज्ञापन

Sambhal News: शाही मस्जिद का बदला नाम, अब जामा की जगह जुमा लिखा जाएगा, एएसआई ने तैयार करवाया नया बोर्ड

वर्ष 2023 में इस मामले में तत्कालीन एसडीएम ने डीएम को इस मामले की रिपोर्ट भे्जते हुए स्टांप शुल्क चोरी की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद डीएम कोर्ट में इस मामले को दर्ज किया गया था। डीएम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी। अब इस पर फैसला आ गया है।

प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को तीन अलग जमीनों के मामलों में स्टांप चोरी का दोषी माना गया है। उन पर डीएम कोर्ट ने उन पर 3,70,83708 रुपये का जुर्माना लगाया है। डीएम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम को डेढ़ फीसदी ब्याज के साथ धनराशि जमा करने के आदेश दिए हैं।

Adblock test (Why?)

See also  Rajasthan News: जयपुर में तैयार रामलला की भव्य सफेद मूर्ति, अयोध्या राम मंदिर में होगी स्थापना, देखें पहली झलक