UP News: पत्नी ने मारा थप्पड़, बोली- तेरा चेहरा नहीं देखना…जाकर मर जा, ससुराल से घर लौटे युवक ने दी जान

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय निशांत ने सोमवार रात कमरे में दुपट्टे से फंदे से लटककर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Trending Videos

परिजनों ने बताया कि निशांत की साली का सोमवार को दिन में तिलक का कार्यक्रम था। निशांत की पत्नी अंजू तीन-चार दिन पहले ही अपने मायके सिंधौली के सकुलिया गांव चली गई थी। सोमवार सुबह निशांत अपनी ससुराल गया। वहां से साली का तिलक चढ़ाने के लिए निशांत बंडा के मुरादपुर गांव गया। कार्यक्रम से लौटने के बाद निशांत का उसके ससुराल वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 

विज्ञापन

विज्ञापन

यह भी पढ़ें- UP: धमाके से कांपी धरती… आसमान से खेत में गिरी भारी भरकम चीज, बरेली में हुई ऐसी घटना, अचंभित रह गए लोग

आरोप है कि निशांत की उसकी ससुराल वालों ने पिटाई कर दी। इसके बाद निशांत देर शाम घर लौट आया। कमरे में जाकर उसने दरवाजा बंद कर लिया और फंदे से लटककर जान दे दी। अंदर से कोई आहट नहीं हुई तब परिवार वालों ने निशांत को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि निशांत पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। परिजनों ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी एक बहन है।

See also  UP News: गैर जमानती वारंट पुलिसकर्मियों के हाजिर न होने पर कोर्ट नाराज, गिरफ्तारी का दिया आदेश

Adblock test (Why?)