ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक्स पर जारी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं है। मौलाना ने कहा कि अगर यूसीसी कानून बने और उसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए तो बेहतर होगा।
Trending Videos
मौलाना ने कहा कि यूसीसी शरीयत में मुदाखलत (हस्तक्षेप) है। इस कानून के लागू होने पर तमाम धर्मों के अनुयायियों को जबरदस्त ठेस पहुंचेगी। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसको चलाने के लिए बेहतरीन संविधान हैं। सभी धर्मों के मानने वालों पर एक कानून नहीं लागू किया जा सकता।
मौलाना ने आगे कहा कि ऐसा समान नागरिक संहिता कानून जिसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए, जिससे सभी धर्मों के लोगों की दिनचर्या गुजारने में कोई परेशानी न आएं, तो ऐसे कानून को हर व्यक्ति मानेगा।