‘यूनिफॉर्म सिविल कोड लोडिंग…’: भाजपा के वीडियो पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन- UCC मुसलमानों को मंजूर नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक्स पर जारी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं है। मौलाना ने कहा कि अगर यूसीसी कानून बने और उसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए तो बेहतर होगा। 

Trending Videos

मौलाना ने कहा कि यूसीसी शरीयत में मुदाखलत (हस्तक्षेप) है। इस कानून के लागू होने पर तमाम धर्मों के अनुयायियों को जबरदस्त ठेस पहुंचेगी। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसको चलाने के लिए बेहतरीन संविधान हैं। सभी धर्मों के मानने वालों पर एक कानून नहीं लागू किया जा सकता।

विज्ञापन

विज्ञापन

यह भी पढ़ें- Bareilly News: ‘पिता का सारा प्यार बहन पर, मैं कर्ज में डूबा’, नाटकीय ढंग से घर लौटे शिक्षक ने बताई ये कहानी

‘कानून में शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाएगा’

मौलाना ने आगे कहा कि ऐसा समान नागरिक संहिता कानून जिसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए, जिससे सभी धर्मों के लोगों की दिनचर्या गुजारने में कोई परेशानी न आएं, तो ऐसे कानून को हर व्यक्ति मानेगा। 

Adblock test (Why?)

See also  Weather: मुरादाबाद मंडल में धूप की तपिश तेज, तापमान पहुंचा 37 डिग्री, अगले सप्ताह से लू चलने की संभावना