LLC टेन-10 में रजिस्टर करने के लिए QR कोड को स्कैन करें – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड लीग क्रिकेट मिलकर लखनऊ में टेनिस बॉल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग एलएलसीटेन10 का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके ट्रायल 15 और 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित किये जाएंगे। इस लीग में युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। ट्रायल क्वालीफाई होने पर नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25000 रुपये होगा, लीग खेलने वाले खिलाड़ी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने का मौका मिलेगा, लीग के उत्कृष्ट 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक ईनाम में दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज को एक चमचमाती कार पुरस्कार के रूप में मिलेगी। विजेती टीम को 10 लाख और उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। यानी प्रतिभावान खिलाड़ियों को लीग से नाम कमाने के साथ – साथ कार, बाइक और कैश प्राइज जीतने भी मौका दिया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ से आपको क्यों खेलना चाहिए
अगर आपका टीम में सलेक्शन होता है तो आपको खेलते हुए टीवी, ओटीटी, रेडियो, प्रिंट के जरिये 20 करोड़ से ज्यादा हिंदुस्तानी देख सकेंगे।
इस टूर्नामेंट में हरभजन सिंह, ब्रेट ली, इरफान पठान, क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे मेंटर टीमों को मेंटर कर रहे हैं जिनसे आप जीवन भर याद रखने वाली चीजें सीख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर लखनऊ टीम एलएलसीटेन10 का खिताब जीतती है और आप उस टीम का हिस्सा होते हैं तो पूरे शहर और परिवार को गौरांवित करने वाला क्षण आपको मिलेगा।
क्या कहते हैं लखनऊ टीम के मालिक
साहू ग्रुप के निदेशक शिवम विजय साहू ने कहा कि समुदाय को बढ़ावा देने और उनके लिए अवसर पैदा करने के लिए समर्पित डे-प्रिंग ब्रांड एलएलसीटेन10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है। हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डे-प्रिंग ने डे-स्प्रिंग ईगल्स नाम से अपनी क्रिकेट टीम लांच की है। चूंकि क्रिकेट आज लाखों युवाओं के दिलों में बसता है, इसलिये इस लीग के जरिये हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को क्रिकेट में कॅरिअऱ बनाने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही डे स्प्रिंग की ये पहल टीमवर्क, दृढ़ता और अपने आसपास के लोगों का उत्थान करने के हमारे मूल्यों को भी दर्शाती है। शिवम ने लखनऊ और उसके समीपवर्ती जिलों के युवाओं से इस टीम से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि पूरे उत्साह के साथ डे-स्प्रिंग के साथ जुड़ें, और इस लीग में पूरे जुनून औऱ उर्जा के साथ टीम का प्रतिनिधित्व करें। अधिक जानकारी के लिए युवा एलएलसीटेन10 और डे-स्प्रिंग ईगल्स के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं।
ट्रायल के लिए यहां करें रजिस्टर
दिए गए क्यूआऱ कोड को स्कैन कर आप ट्रायल के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।