Mahakumbh 2025 News Live: मौनी अमावस्या पर्व पर रेलवे ने 190 विशेष ट्रेनें चलाईं, अखाड़ों का पवित्र स्नान जारी

06:06 PM, 29-Jan-2025

महाकुंभ भगदड़ मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान आया सामने

महाकुंभ भगदड़ मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भगदड़ के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृतकों के प्रति मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं। जो भी लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। उनके भी जल्द स्वस्थ होने की कमना करता हूं। ये घटना दुखद है। किस कारण से इतनी बड़ी घटना घटी है। उस पर पीएम मोदी लगातार निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भी लगातार संपर्क में हैं। भविष्य में ये घटना न घटे इस बात को हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है। ये घटना कैसे घटी इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

05:04 PM, 29-Jan-2025

मौनी अमावस्या पर्व को लेकर रेलवे ने 190 विशेष ट्रेनें चलाईं

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ‘मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे परिसर की ओर आ रहे हैं। अब धीरे-धीरे भीड़ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही है। दोपहर तक लगभग 50 उत्तर मध्य रेलवे, 13 उत्तर रेलवे और 20 पूर्वोत्तर रेलवे के माध्यम से कुल 80 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की गईं। रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।’

 

04:56 PM, 29-Jan-2025

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों से की ये अपील

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हम उत्तर प्रदेश की दयालु जनता व स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह करते हैं कि वो अपने गांव-बस्ती-शहर में जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करें। सरकार को इस तरह के बड़े प्रबंधन के लिए स्वयं तैयार रहना चाहिए था, लेकिन न तो सरकार अब ऐसा कर सकती है और न ही उनकी तरफ से ऐसा करने की कोई संभावना दिख रही है। ऐसे गंभीर हालातों में श्रद्धालुओं की सेवा करना भी महाकुंभ के पुण्य से कम नहीं है। हम सबको अपनी-अपनी सामर्थ्य और क्षमता के अनुरूप आगे आकर जन-सेवा के इस महायज्ञ में शांतिपूर्वक अनाम सहयोग करना चाहिए।

See also  आतंकी अब्दुल के पास मिला ये सब : 2920 रुपये… पांच फोटो और एक ऐसी माला जो रखता हमेशा पास; टिकट भी रखे हुए था

 

04:50 PM, 29-Jan-2025

जल्द ही साधु-संत घाटों को खाली कर देंगे, ताकि श्रद्धालु स्नान कर सकें: अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

मौनी अमावस्या पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, ‘हम अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। हजारों संत और नागा संन्यासी साथ हैं। हम जल्द ही घाटों को खाली कर देंगे ताकि श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकें।’

 

04:42 PM, 29-Jan-2025

अब तक 5.71 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, अब तक 5.71 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई है, 28 जनवरी तक कुल मिलाकर 19.94 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है।

04:36 PM, 29-Jan-2025

महाकुंभ नगर के डीआईजी बोले- स्थिति नियंत्रण में है

महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा ‘जूना अखाड़ा और दो अन्य अखाड़े अभी अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। सब कुछ शांतिपूर्ण है, स्थिति नियंत्रण में है। क्योंकि बहुत सारे श्रद्धालु थे, इसलिए अखाड़ों ने हमारे सामने प्रस्ताव रखा कि वे अपने अमृत स्नान देरी से करेंगे।’ उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि ‘यह अखाड़ों की ओर से प्रशासन को बहुत बड़ा समर्थन था। भगदड़ में घायलों का इलाज चल रहा है, कोई भी गंभीर नहीं है, सभी खतरे से बाहर हैं।’

See also  UP: सुरेश यादव को फिर मिली फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन की कमान, अमित वर्मा महामंत्री बने

 

विज्ञापन

विज्ञापन

04:30 PM, 29-Jan-2025

केंद्रीय गृह मंत्री ने व्यक्त की संवेदनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।

 

04:26 PM, 29-Jan-2025

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अखाड़ा परिषद के फैसले की सराहना की

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। प्रशासन के आदेशों का पालन किया जाना चाहिए था। लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने अखाड़ा परिषद के उस फैसले की सराहना की जिसमें उसने श्रद्धालुओं के बाद डुबकी लगाने का निर्णय लिया।

 

04:17 PM, 29-Jan-2025

See also  Pilibhit News: अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

घोड़े और रथों पर सवार होकर संगम की ओर बढ़ रहे साधु-संत

मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए संत और नागा त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। रथों और वाहनों पर सवार होकर साधु-संत निकल रहे हैं।

 

04:06 PM, 29-Jan-2025

उद्योगपति गौतम अदाणी ने शोक संतप्त परिवारों की हर संभव मदद की कही बात

अदाणी समूह के अध्यक्ष, गौतम अदाणी ने अपने एक्स अकाउंट पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर लिखा, ‘महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है’।

 

Adblock test (Why?)