मैनपुरी के शहर कोतवाली के औंछा बाईपास पर मंगलवार देर रात बाइक से दावत खाने जा रहे किशोर को ट्रक ने रौंद दिया। किशोर की मौके पर मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य किशोर घायल हो गए। पुलिस के देरी से पहुंचने पर भड़के ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद जाम खोला। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली के गांव बड़ेरी निवासी राम कुमार मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र लकी मंगलवार रात को साथी अमन और समीर के साथ दावत खाने पास ही एक मैरिज होम जा रहा था। बाइक जब औंछा रोड बाईपास गांव धारऊ के पास पहुंची तो मार्ग से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना में लकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अमन और समीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा।
एक घंटा समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला। बुधवार दोपहर लकी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शाम को अंतिम संस्कार हुआ। उधर, दोनों घायलों अमन और समीर का मेडिकल कॉलेज सैफई में उपचार चल रहा है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
इकलौती संतान को खोने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल
लकी मिश्रा सतगुरू महंत पब्लिक स्कूल नगला मंडल में 9वीं कक्षा का छात्र था। जब वह एक वर्ष का था, तब उसके पिता राम कुमार निवासी सहिदाबाद बरनाहल की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद लकी, मां सपना मिश्रा के साथ मायके बड़ेरी में रहने आ गया। पति के बाद बेटे की मौत से मां बदहवास है।