Category: uttarpradesh

Category Added in a WPeMatico Campaign

  • Shamli: इकरा हसन के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे हिंदू संगठनों के लोगों को रोका, कैराना में अलर्ट

    हिंदू रक्षा दल और अन्य संगठनों के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बनत गांव से कैराना के लिए रवाना हुए। मगर बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया। ये लोग इकरा हसन का विरोध कर रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कैराना में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। 

    Trending Videos

     

    Adblock test (Why?)

  • UPSC Result 2024: मजदूर का बेटा बना आईपीएस, शकील अहमद ने यूपीएससी में हासिल की 506वीं रैंक

    हौसले बुलंद हो तो सपने भी सच हो जाते हैं। ऐसी ही कहानी शाहजहांपुर के तिलहर कस्बा के इमली मोहल्ले निवासी शकील अहमद की है, जिनके पिता कभी अपने बच्चों को पालने के लिए मजदूरी करते थे। आज बेटे ने आईपीएस बनकर बुलंदी के शिखर को छुआ है। शकील ने यूपीएससी में 506 रैंक हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित किया तो शकील के परिवार में जश्न का माहौल हो गया। 

    हाजी तसब्बर हुसैन के छह बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ा परिवार होने के चलते तसब्बर कभी पोटरगंज मंडी में पल्लेदारी किया करते थे। धीरे-धीरे बेटे बड़े हुए और परिवार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। परिवार बैटरी का कारोबार करता है। 

    यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: बीसलपुर की कल्पना रावत ने हासिल की 76वीं रैंक, पति सूर्य प्रताप सिंह हैं आईएएस अफसर

    शकील के भाई सगीर ने बताया कि पूरे परिवार का सपना था कि उन लोगों में से कोई एक पढ़-लिखकर बड़ा मुकाम हासिल करे। सभी भाई-बहन ने पढ़ाई तो की लेकिन सबसे होशियार शकील ही था। इसी वजह से उसकी पढ़ाई कराने में सभी ने ताकत लगा दी। 

    कक्षा आठ तक की पढ़ाई शकील ने तिलहर के कैंब्रिज स्कूल से की। इसके बाद नौंवी और दसवीं की पढ़ाई शाहजहांपुर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल से की। अलीगढ़ में रहकर 12वीं की परीक्षा पास की। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद शकील दिल्ली चले गए। 

    शकील ने जामिया कैंपस में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगे। शकील को चौथे प्रयास में सफलता मिली है। दो बार मेंस और एक बार इंटरव्यू में फेल होने के बावजूद शकील ने हार नहीं मानी। चौथे प्रयास में उन्हें आईपीएस बनने में सफलता मिली है। 

    शकील ने दिल्ली से जब फोन पर परिवार को बताया कि वह आईपीएस बन गए हैं तो परिजनों की आंखों में आंसू छलक आए। जैसे ही जानकारी लोगों को हुई तो परिवार को बधाई देने वालों को तांता लग गया। सगीर ने बताया कि शकील हमेशा से देश की सेवा करना चाहता था। आज उसका सपना सच हुआ है।


    Adblock test (Why?)

  • Shakti Dubey: बलिया की बेटी शक्ति दुबे ने दूसरे प्रयास में किया कमाल, यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं पिता

    यूपीएससी सीएसई 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे मूल रूप से बलिया जिले की दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर मुतलके बाजिदपुर निवासी हैं। इनके पिता देवेंद्र कुमार दुबे ऊर्फ मुन्ना उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात है। 

    Trending Videos

    Adblock test (Why?)

  • Kanpur: पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी ने कोर्ट में दाखिल किया घरेलू हिंसा का वाद

    पूर्व आईपीएल खिलाड़ी मीरपुर कैंट निवासी अमित मिश्रा और उनके घरवालों के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत में घरेलू हिंसा का परिवाद दाखिल कर एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति मांगी गई है। अमित की पत्नी बिरहाना रोड निवासी माडल गरिमा तिवारी ने पति और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने विपक्षियों को नोटिस जारी कर दी है। अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

    Trending Videos

    परिवाद में गरिमा ने 50 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता, जेवरात और साझी गृहस्थी में रहने का अधिकार भी मांगा है। कोर्ट में दाखिल परिवाद में गरिमा ने कहा कि आरबीआई में सिक्योरिटी विभाग में सहायक प्रबंधक अमित से उसकी शादी 26 अप्रैल 2021 को कानपुर क्लब से हुई थी। अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपए नगद और होंडा सिटी कार की मांग पूरी न कर पाने के कारण ससुराल वालों ने विदाई से इनकार कर दिया था। ढाई लाख रुपए देने और आरजू-मिन्नतें करने के बाद उसकी विदाई हुई।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    शादी के बाद उसे विदा कराकर किदवई नगर आरबीआई कॉलोनी स्थित ससुराल में ले जाया गया। जहां सास, ससुर, जेठ, जेठानी व ननद ने मिलकर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया। इसके बाद अमित उसे तिलक नगर आरबीआई कॉलोनी स्थित घर में रहने के लिए ले गया। वहां भी ससुराल वाले आकर प्रताड़ित करते थे। अमित उससे गाली गलौज और मारपीट करता था। मॉडलिंग से जो रुपए मिलते थे वह भी छीन लेता था। दूसरी लड़कियों से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता था और उसे तलाक की धमकी देता था।

    शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण वह अवसादग्रस्त हो गई। बात-बात पर ससुराल वाले मर जाने का ताना देते थे जिसके कारण उसने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। सही समय पर उसके माता-पिता पहुंच गए और अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी। मानसिक रोगी हो जाने के कारण उसका मॉडलिंग का काम भी छूट गया। गरिमा के अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर विपक्षियों को नोटिस जारी करने के आदेश कर दिए हैं।

    Adblock test (Why?)

  • UP News: सहारनपुर में क्यों नष्ट कराए गए 1300 तमंचे, 2300 कारतूस, 2861 चाकू-छुरी और तलवारें, पढ़ें खबर

    जब्त किया गया असलहा। सांकेतिक तस्वीर।
    – फोटो : पुलिस

    विस्तार


    पुलिस ने 1987 से जब्त किए अवैध हथियारों के जखीरे को सोमवार को नष्ट करा दिया। इसमें 1300 तमंचे, 2300 कारतूस और 2861 चाकू-छुरी व तलवारें शामिल थीं। इन सभी हथियारों पर जंग लगा हुआ था।

    Trending Videos

     

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    Adblock test (Why?)

  • ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड लोडिंग…’: भाजपा के वीडियो पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन- UCC मुसलमानों को मंजूर नहीं

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक्स पर जारी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं है। मौलाना ने कहा कि अगर यूसीसी कानून बने और उसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए तो बेहतर होगा। 

    Trending Videos

    मौलाना ने कहा कि यूसीसी शरीयत में मुदाखलत (हस्तक्षेप) है। इस कानून के लागू होने पर तमाम धर्मों के अनुयायियों को जबरदस्त ठेस पहुंचेगी। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसको चलाने के लिए बेहतरीन संविधान हैं। सभी धर्मों के मानने वालों पर एक कानून नहीं लागू किया जा सकता।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    यह भी पढ़ें- Bareilly News: ‘पिता का सारा प्यार बहन पर, मैं कर्ज में डूबा’, नाटकीय ढंग से घर लौटे शिक्षक ने बताई ये कहानी

    ‘कानून में शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाएगा’

    मौलाना ने आगे कहा कि ऐसा समान नागरिक संहिता कानून जिसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए, जिससे सभी धर्मों के लोगों की दिनचर्या गुजारने में कोई परेशानी न आएं, तो ऐसे कानून को हर व्यक्ति मानेगा। 

    Adblock test (Why?)

  • UP: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, 35 लाख का था पूरा खेल

    उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग की आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन जालसाजों अयोध्या हैदरगंज निवासी बैजनाथ, उसके सगे भाई विनय कुमार और अयोध्या पूराकलंदर निवासी महबूब अली को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने तीनों को वेब माल के पीछे से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी बैजनाथ लाल बहादुर शास्त्री, डिग्री कालेज, सिविल लाइन गोंडा में राजनीतिक शास्त्र का सहायक प्रोफेसर है।

    Trending Videos

    एसटीएफ के एडिशन एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 12 से अधिक लाख रुपये, दो डेबिट कार्ड, एक कार, तीन आधार कार्ड व तीन मोबाइल फोन मिले हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे एसटीएफ को सूचना मिली कि वेब माल के पीछे कुछ लोग के बीच सहायक प्रोफेसर परीक्षा में प्रश्न न आने व रुपये की लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा है। इस सूचना पर डिप्टी एसपी दीपक कुमार की टीम वहां पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    ये भी पढ़ें – लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के जोन में बदलाव, जानें- कौन सा थाना अब किस जोन में

    ये भी पढ़ें – 24 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार, सात जिलों में ऊष्ण रात्रि की चेतावनी

    पूछताछ पर बैजनाथ पाल ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सहायक प्रोफेसर पद की परीक्षा के अभ्यर्थियों को महबूब अली के तैयार किए गए फर्जी प्रश्न-पत्र देकर रुपये वसूले थे। दो अभ्यर्थी कपिल कुमार व सुनील कुमार को प्राणि-विज्ञान विषय का पेपर देने की बात तय हुई थी। जिसके लिए उसने एक पेपर तैयार कराके कपिल कुमार को अपने भाई विनय पाल से पढ़ाया था जिसे पढ़ने के बाद उसने कपिल से वह पेपर ले लिया और जला दिया था, जिससे कोई सबूत न बचे। कपिल व सुनील से अब तक 12 लाख रुपये लिया है, जबकि 35 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की बात तय हुई थी।

    परीक्षा देने के बाद दोनों कपिल व सुनील पहले से दिए रुपये भी वापस मांगने लगे थे, क्योंकि उनका कहना है कि बैजनाथ के दिए गए प्रश्न पत्र में से ज्यादातर प्रश्न नहीं आये थे लेकिन उसने कहा था कि सारे प्रश्न आयेंगे। बरामद पैसों के बारे में बताया कि यह 10 लाख रुपये उसके हिस्से के है जो कपिल व सुनील से उसके भाई विनय पाल ने रायबरेली में जाकर प्रश्न-पत्र देने के नाम पर लिया था। बाकी 2 लाख रुपये में एक लाख रुपये महबूब अली और एक लाख रुपये विनय के हिस्से का है।

    Adblock test (Why?)

  • Auraiya: एक साथ उठीं तीनों भाई-बहनों की अर्थी, गूंजती रहीं चीखें, मंदिर की छत ढहने से हुआ था हादसा

    मढ़ामाछी झील इलाके में शनिवार को बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत गिर गई थी। मलबे में दबने से तीन भाई-बहनों रौनक, कजरी और साक्षी की मौत हो गई थी। जबकि उनके पिता अजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार रात को शव गांव लाए गए। रविवार को तीनों भाई-बहनों की अर्थी एक साथ घर से निकली तो घर में मां की चीखें गूंजती रहीं। मृतकों के चचेरे भाई ने गांव में ही तीनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया। मढ़ामाछी झील क्षेत्र निवासी घायल अजयपाल (56) के बेटे रौनक (8), बेटी कजरी (12) का पोस्टमार्टम औरैया में करवाया गया। जबकि बेटी साक्षी (14) का पोस्टमार्टम इटावा में हुआ। देर रात को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। बेटे व दो बेटियों के शव देख मां उमा देवी व बहन छाया, भाभी शिल्पी गश खाकर गिर गईं। उमा देवी कहती रहीं कि एक हादसे ने उनका पूरा परिवार उजाड़ दिया।

    Trending Videos

    वहीं, हादसे के बाद चचेरा भाई दीपक (27) गुमसुम बैठा रहा। दीपक का कहना है कि मंदिर के पास मेला लगा था। वह पास में चने की मढ़ाई करने के लिए ट्रैक्टर चला रहा था। इसी बीच एक बच्चा पास में आ गया। उसे बचाने में ट्रैक्टर बेकाबू होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया और मंदिर की छत ढह गई। ऐसे में वह हादसे के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहा है।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    उधर, रविवार को परिजनों ने अपने खेत में गड्ढा खोदकर तीनों भाई-बहनों को एक साथ दफन कर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम रही। इधर, तीन बच्चों का अंतिम संस्कार, उधर अस्पताल में भर्ती अजयपाल को लेकर पूरा परिवार बदहवास दिखा। मां उमा की हालत इस कदर बिगड़ गई कि एक डॉक्टर को बुलाकर उपचार कराया गया।

    Adblock test (Why?)

  • UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख का इंतजार, सबसे पहले देखने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

    05:54 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result 2025: कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा?

    यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण (फेल) हो जाते हैं, लेकिन शेष सभी विषयों में सफल होते हैं। ऐसे छात्रों को बोर्ड की ओर से उसी वर्ष एक और मौका दिया जाता है ताकि वे उन एक-दो विषयों की दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकें और उनका शैक्षणिक वर्ष खराब न हो।  

    05:42 PM, 20-Apr-2025

    UP Board 12th Result 2025: पिछले साल के टॉपर

    यूपी बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शुभम वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 489 अंक (97.80%) हासिल कर प्रदेश टॉपर का स्थान प्राप्त किया था। वहीं, छह अन्य छात्र-छात्राओं ने 488 अंक (97.60%) प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया। इन छात्रों में शामिल हैं:

    • विशु चौधरी-बागपत
    • काजल सिंह-अमरोहा
    • राज वर्मा और कशिश मौर्य- सीतापुर
    • चार्ली गुप्ता- सिद्धार्थनगर
    • सुजाता पांडेय- देवरिया

    05:26 PM, 20-Apr-2025

    UP Board 12th Result 2025: रिजल्ट देखने के लिए इन विवरणों की होगी जरूरत

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रोल कोड/स्कूल कोड और जन्मतिथि जैसी जानकारियों की जरूरत होगी। ये सभी विवरण छात्रों को उनके एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) पर मिलेंगे। इसलिए यह दस्तावेज बेहद अहम है।

     ऐसे में छात्रों को अभी से अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना चाहिए, ताकि परिणाम जारी होते ही बिना किसी परेशानी के अपना रिजल्ट चेक कर सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    05:08 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result: परीक्षा और रिजल्ट के बीच के अंतर पर एक नजर

    साल 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 20 अप्रैल में जारी हुआ, यानी परीक्षा और परिणाम के बीच कुल 42 दिन का अंतर रहा। वहीं, 2023 में परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं और परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था, जिससे कुल 52 दिन का अंतर देखने को मिला।

    इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड आमतौर पर परीक्षा के 40 से 55 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करता है, जिससे छात्रों को परिणाम का इंतजार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

    04:57 PM, 20-Apr-2025

     UP Board Result 2025: 2023 में इतना रहा पास प्रतिशत

    साल 2023 में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52% रहा। महौबा के शुभ छपरा ने 489 अंकों (500 में से) के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सौरव गंगवार और अनामिका ने 97.80% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुल 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

    04:49 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result Date: आज नहीं जारी होगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को आज रिजल्ट का इंतजार था, हालांकि आज रिजल्ट की घोषणा नहीं होगी। यहां क्लिक करके जानें क्यों?

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    04:37 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result: इतने लाख छात्रों को परिणाम का इंतजार

    यूपी बोर्ड 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था। इस वर्ष करीब 54,37,233 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब सभी छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है।

    04:26 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result 2025: ललितपुर जिला रहा सबसे कम प्रदर्शन वाला

    यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के परिणामों में जहां कई जिलों ने शानदार सफलता हासिल की, वहीं कुछ जिलों ने अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन किया। इनमें ललितपुर जिला सबसे पीछे रहा, जहां केवल 77.50% छात्र ही परीक्षा में सफल हो पाए।

    आज नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें परिणाम तिथि पर क्या है ताजा अपडेट

     

    04:14 PM, 20-Apr-2025

    जानें ग्रेस मार्क्स सिस्टम 

    यदि कोई छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है, तो उसके पास ग्रेस मार्क्स सिस्टम का विकल्प होता है। इस सिस्टम के तहत, यदि छात्र किसी विषय में पासिंग अंक से थोड़ा कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे बोर्ड कुछ अतिरिक्त अंक देकर पास कर सकता है। यह सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को मिलती है जो एक या दो विषयों में फेल होते हैं। यहां क्लिक करके समझें कि यह सिस्टम कैसे काम करता है और किसे इसका लाभ मिल सकता है।

    04:02 PM, 20-Apr-2025

    UP Board Result 2025: मार्कशीट पर होगा ये विवरण

    • रोल नंबर (Roll Number)
    • रोल कोड (Roll Code)
    • पिता का नाम (Fathers Name)
    • माता का नाम (Mothers Name)
    • विषय का नाम (Subject Name)
    • सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory)
    • प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical)
    • कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
    • कुल अंक (Total Marks)
    • रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
    • डिवीजन (Division)

    Adblock test (Why?)

  • Sambhal:  ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र की जान गई, बाइक के पहिये में फंसा दुपट्टा… गिरने से महिला की माैत

    बाइक के पहिए में दुपट्टा फंसने से गिरकर थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव सराय ज्वाला पुरी निवासी महिला आरजू उर्फ तबस्सुम (25) की मौत हो गई। महिला अपने पति और दो छोटी बेटियों इनायत व आयत के साथ बाइक पर सवार होकर मायके से ससुराल लौट रही थी।

    Trending Videos

    हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बहजोई चंदौसी के बीच गांव अचलपुर के निकट शनिवार को सुबह करीब सवा दस बजे हुआ। पति नफीस ने बताया कि बीते कई दिन से वह थाना गुन्नौर क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में रहकर टाइल्स पत्थर लगाने का काम कर रहा था।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    ताऊ की मौत कि जानकारी मिलने पर पत्नी व दो बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सराय ज्वालापुरी जा रहा था कि रास्ते में गांव अचलपुर के निकट हादसा हो गया। हादसे में पत्नी घायल हो गई। सीएचसी में उपचार के लाने पर चिकित्साधिकारी डॉ. जयकिशन ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

    हादसे में उसकी बेटी आयत के भी माथे पर चोट आई है। मौके पर पहुंचे दरोगा संदीप शर्मा का कहना था कि बाइक के पहिये में महिला का दुपट्टा फंसा हुआ था। इससे अंदेशा है कि बाइक के पहिये में दुपट्टा फंसने से महिला की सड़क पर गिरकर मौत हो गई।

    Adblock test (Why?)

  • Aligarh Saas Damad Story: “बस बहुत हो गया अब”, मीडिया वालों से ऐसा क्यों बोला सास के साथ भागने वाला दामाद?

    Aligarh Saas-Damad Love Story: अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। होने वाले दामाद के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला मीडिया पर भड़क गई है। तो वहीं, दूसरी तरफ दामाद भी मीडिया वालों पर भड़कता हुआ नजर आया। दरअसल, सास के साथ भागने वाले दामाद से जब पूछा गया कि क्या शादी या कोर्ट मैरिज हो गई है तो वह बोला सब फाइनल हो गया है। बाद में मीडिया वालों से बोला बस बहुत हो गया अब सब हटाओ।
     

    Adblock test (Why?)

  • Amroha: गजरौला में मोबाइल दुकानदार की करतूत, युवती को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, परिजनों ने कर डाली धुनाई

    युवती को काफी समय से परेशान कर रहे दुकानदार को युवती के परिजनों ने जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती कुछ दिनों पूर्व इंदिरा चौक स्थित मोबाइल की मरम्मत करने वाले दुकानदार के पास मोबाइल सही कराने आई थी। आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया।

    Trending Videos

    इसके बाद वह युवती के फोन पर संदेश भेजने लगा। उसने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। उसके भाई ने दुकानदार के मोबाइल नंबर को ले लिया। सबक सिखाने के लिए उसकी तलाश में जुट गया। दुकानदार पर आरोप है कि उसने शनिवार दोपहर युवती के मोबाइल पर फिर संदेश भेज दिया।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    उसे तलाश करते हुए युवती के भाई और अन्य परिजन आ गए। आरोपी दुकानदार की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि तहरीर मिलने पर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

    Adblock test (Why?)

  • Samwad 2025 Day 2 Live: कब लगा कि भारत के लिए खेलना अब दूर नहीं? वो कौन सी पारियां थीं? रैना ने दिया ये जवाब

    06:33 PM, 18-Apr-2025

    सवालः ये कब लगा कि भारत के लिए खेलना अब दूर नहीं है? वो कौन सी पारियां थीं?

    रैनाः जैसा कि मैंने कहा एयर इंडिया से मैं कंगाली खेला, बॉम्बे में एक ट्रॉफी मैच खेला। मैंने तब बहुत कुछ सीखा जब एयर इंडिया से मुझे स्कॉलरशिप मिली थी। मेरा सबसे पहला सपना गाजियाबाद के लिए खेलना था। फिर यूपी का प्रतिनिधित्व करना। मुझे याद है 2005-06 में हमने केडी बाबू सिंह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी जीती थी। तब टीम में पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह थे। बहुत बड़े-बड़े नाम थे उस टाइम पर। सच कहूं तो मुझे पता नहीं था कि मैं देश के लिए खेलूंगा या नहीं खेलूंगा। मुझे पहले उत्तर प्रदेश अंडर 14 टीम की कप्तानी मिली, फिर अंडर 16 की और फिर अंडर-17 और अंडर 19 की कप्तानी मिली। मैं एक डिसिप्लिन रोड पर था। अच्छा फोकस करना, ऊपर वाले का आशीर्वाद, मां पाप की दुआएं तो अलग जुनून था खेलने का। मुझे लगता है कि किसी को अगर क्रिकेटर बनना है तो कड़ी मेहनत से ज्यादा मां पापा का आशीर्वाद होना ज्यादा जरूरी है।

    06:26 PM, 18-Apr-2025

    सवालः लखनऊ में आप होस्टल में रहे। यहां से जुड़ी सबसे खूबसूरत याद कौन सी थी? आप होस्टल छोड़कर भी चले गए थे। वह क्या वजह थी?

    रैनाः तब बहुत रैगिंग होता थी। किसी भी इंस्टीट्यूट में किसी भी स्पोर्ट्स के कल्चर में रैगिंग नहीं होनी चाहिए। वो मुश्किल था, क्योंकि कभी रहे नहीं परिवार से दूर, मम्मी पापा से दूर तो मेरे लिए मुश्किल था। तो जब मैं घर गया तो पापा ने कहा कि आपने ही कहा था कि आपका सपना है भारत के लिए खेलना, लेकिन अब आप वापस आ गए। तो मुझे थोड़ा निराशा हुई कि परिवार ने मुझे इतना समर्थन दिया और फिर मैंने वापसी की। जैसे लक्ष्य मूवी में ऋतिक रोशन ने वापसी की, मैंने भी ठीक वैसी ही वापसी की।

    06:22 PM, 18-Apr-2025

    सवालः मम्मी ने बेलन से पीटा था, उस किस्से के बारे में कुछ बताएंगे?

    रैनाः नहीं-नहीं मां थपकी से मारती थीं।

    सवालः ये जो सपना था भारत के लिए खेलने का, ये सबसे पहले किसने देखा? युवा सुरेश रैना ने देखा, पिता ने देखा या मां ने देखा? 

    रैनाः मेरे परिवार ने मेरा बहुत समर्थन किया। मैं गाजियाबाद कभी नहीं आया था। मैं मुरादनगर से मेरठ गया। मेरठ से ही मेरा चयन हुआ था। मुरादनगर से फिर मैं लखनऊ गया जहां चार साल रहा। मेरा जीवन बहुत कठिन था। मैं सबसे  छोटा था घर में। मेरे परिवार ने कहा कि खेलना है तो खेलो लेकिन पढ़ाई बहुत जरूरी है। मैंने लखनऊ से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। फिर लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। परिवार ने कहा कि पढ़ाई करोगे तो किसी भी फील्ड में आगे बढ़ोगे। फिस होस्टल आए। लखनऊ से अंडर 16 खेलने को मिला, फिर अंडर 14 खेलने को मिला। तो यह सफर चलता रहा। मेरे यहां पर बहुत कोच हैं और बहुत ने मेरे लिए दुआ की। लेकिन सबसे बड़ा हाथ एयर इंडिया का है। मुझे याद है 1998 में 10 हजार रुपये मिलते थे स्कॉलरशिप और होस्टल की फीस 10 हजार रुपये थी साल की। मैं अपने परिवार पर कभी निर्भर नहीं रहा। लेकिन मुझे जो अनुभव मिला, देश के लिए खेलकर, उत्तर प्रदेश के लिए खेलकर और गाजियाबाद के लिए खेलकर। मुझे लगता है कि सपना देखना जरूरी होता है, लेकिन परिवार का समर्थन मिलना भी बहुत जरूरी है आगे बढ़ने के लिए।

    06:20 PM, 18-Apr-2025

    सुरेश रैना
    – फोटो : अमर उजाला

    सवालः रात भर घर नहीं पहुंचे थे? क्या किस्सा था वो?

    रैनाः अमर उजाला और लखनऊ में बहुत साल रहे हैं। बहुत प्यार मिला है। तालीम सीखी है लखनऊ यूनिवर्सिटी से। वो किस्सा बहुत पुराना था। दो दिन का मैच था। स्कूल में छुट्टी होती थी। ऐसा बच्चों को नहीं करना चाहिए, क्योंकि पापा ने बहुत पिटाई की थी मेरी। तब फोन नहीं होता था। सारे मैच हो चुके थे, सिर्फ फाइनल बचा था। जब मैं ट्रॉफी लेकर घर पहुंचा तो पापा ने पूछा कि बता कर क्यों नहीं जाता। तो मैंने कहा कि फोन किया था फोन किसी ने नहीं उठाया। वो जुनून अलग था, उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का, देश के लिए खेलने का तो मैंने सोचा कुछ तो अलग करना पड़ेगा देश का नाम रोशन करना है तो।

    06:03 PM, 18-Apr-2025

    अमर उजाला संवाद के मंच पर सुरेश रैना

    अमर उजाला संवाद के मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और उद्यमी सुरेश रैना पहुंच गए हैं। वह कामयाबी की कहानियां सत्र में अपने विचार रखेंगे। 

    06:01 PM, 18-Apr-2025

    आप अपने आपको किस परंपरा के गीतों में सबसे ज्यादा जुड़ा पाते हैं?

    इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने कहा कि 18 मार्च 1999 वह तारीख थी, जब मैंने पुष्पक एक्सप्रेस से 362 रुपये का टिकट लेकर ट्रेन पकड़ी थी। तब मेरे लिए फिल्मी गीतों का मतलब इतना था कि साहित्य और लोकप्रियता के बीच क्या कोई स्वीट पॉइंट है, ऐसी जगह जहां लिटरेचर आम आदमी से मिल जाए। मुझे वह फिल्मी गीतों में दिखाई दिया।

    गीतकार अज्ञेय के विरुद्ध कोई खड़ा हो सकता है: मनोज मुंतशिर

    क्या दुनिया में कोई गीतकार अज्ञेय के विरुद्ध खड़ा है। दिनकर के खिलाफ खड़ा है? इन्हीं से तो हम सीखते हैं। मगर, कई बार ऐसा होता है कि जो साहित्य के ठेकेदार हैं वो ये नहीं कहते कि इसने बड़ी-बड़ी बातें आसान भाषा में कही हैं। एक बात बताऊं, एक फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर थे। वो अपनी फिल्मों के गाने लिखवाने काका हाथरसी के पास पहुंचे। उन्हें बताया कि हमारी जो हीरोइन है उसका ब्रेकअप हो गया है। अपने छज्जे पर बैठी है। उसे देखकर लग रहा है कि चिंता में अपनी जान दे देगी। कुछ लिख दीजिए

    गोरी बैठी छत पर कूदन को तैयार

    नीचे पक्का फर्श है भली करे करतार

    भली करे करतार न कोई दे दे धक्का

    ऊपर भारी नार है, नीचे पतले कक्का

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    05:54 PM, 18-Apr-2025

    लेखन की जब बात आती है, कोई लिखता क्यों है? यह प्रेरणा कहां से आती है?

    जवाब में कवि मनोज मुंतशिर ने कहा कि लिखने की एक वजह होनी चाहिए कि आपके अंदर कुछ उबल रहा है, तभी लिखना चाहिए। नहीं तो बेकार है। तुलसीदास ने कहा, ‘मुझसे तो राम ने लिखवाया, वह मैंने लिखा’। इसलिए ईश्वर जब लिखवाए तब लिखो। कोई साहिर बनकर वैराग्य नहीं लिख सकता। भगवान डिक्टेशन न दे तो कोई नहीं लिख सकता। अगर परमात्मा आपका हाथ पकड़कर न लिखवाए तो कोई शेक्सपीयर नहीं लिख सकता।

    05:50 PM, 18-Apr-2025

    आदिपुरुष तक सिर्फ मैंने फिल्मों में गाने लिखे: मनोज मुंतशिर

    आदिपुरुष तक सिर्फ मैं फिल्मों में गाने लिख रहा था। बड़ी-बड़ी फिल्मों के गाने ही लिखता था। आदिपुरुष के बाद मैंने 1100 रुपये में मैंने भजन लिखे। मेरे सामने हमेशा दो रास्ते थे कि आप अपनी लोकप्रियता को कैसे भुनाएं। आप इसे निजी फायदे के लिए भी भुना सकते हैं और अपने सनातन के लिए भी भुना सकते हैं। मैं अपनी लोकप्रियता को अपने सनातन के लिए भुना रहा हूं। जयश्रीराम।

    05:49 PM, 18-Apr-2025

    मुश्किल में मैं भगवान श्रीराम की शरण में गया: कवि मनोज मुंतशिर

    मनोज मुंतशिर ने कहा, हर कोई मुश्किल में राम की शरण में जाता है। मैं भी मुश्किल में राम की शरण में गया। उस वक्त मुझे कोई सुख नहीं मिल रहा था। तब मुझे लगा कि राम के चरणों में ही अपने शब्द पुष्प अर्पित कर पाऊं। तो मुझे भगवान श्रीराम ने वाणी की शक्ति दी थी। शब्दों की शक्ति दी तो मैंने उन्हें अर्पित कर दी। मैंने सोचा निरंतर उन्हीं के लिए लिखूंगा।

    05:40 PM, 18-Apr-2025

    जितनी बार लोग मुझसे नाराज होंगे, मैं सवाल पूछने नहीं सिर्फ माफी मांगने आऊंगा: मनोज मुंतशिर

    चर्चा के दौरान मनोज मुंतशिर ने कहा कि मेरे घर के बगल की दुकान का पनवाड़ी भी मुझे नहीं पहचानता था कि मैं कौन हूं। तो जितनी बार लोग मुझसे नाराज होंगे, मैं सवाल पूछने नहीं, सिर्फ माफी मांगने आऊंगा। लोगों को नाराजगी का हक है।

    Adblock test (Why?)

  • UP Board Result 2025 Live: कब खत्म होगा 54 लाख छात्रों इंतजार? पढ़ें यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट

    06:32 PM, 18-Apr-2025

    UPMSP UP Board Result 2025: परिणाम में होंगे ये विवरण

    यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम में होंगे ये विवरण:

    • रोल नंबर (Roll Number)
    • रोल कोड (Roll Code)
    • पिता का नाम (Fathers Name)
    • माता का नाम (Mothers Name)
    • विषय का नाम (Subject Name)
    • सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory)
    • प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical)
    • कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
    • कुल अंक (Total Marks)
    • रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
    • डिवीजन (Division)

    06:01 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result 2025: पिछले वर्ष इतने लाख छात्र परीक्षा में हुए शामिल

    पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा के लिए करीब 29 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 27 लाख से अधिक छात्र वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए। इस बार हाई स्कूल का कुल पास प्रतिशत 89.55% रहा। परीक्षा में प्राची निगम ने सर्वोच्च स्थान हासिल करते हुए टॉप किया था।

    04:54 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result: पिछले तीन वर्षों में इन दिन जारी हुआ रिजल्ट

    पिछले तीन वर्षों में यूपी बोर्ड के रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर जारी किए गए हैं। वर्ष 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित हुआ था, जबकि 2023 में यह 25 अप्रैल को जारी हुआ था। हालांकि, 2022 में परिणाम अपेक्षाकृत देरी से 18 जून को घोषित किए गए थे।  

     

    03:50 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result 2025 kab niklega: 54 लाख से अधिक छात्रों को परिणाम का इंतजार

    यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 54,37,233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

    03:30 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result Date: पिछले वर्षों का ट्रेंड

    साल रिजल्ट जारी होने की तारीख
    2024 20 अप्रैल 2024
    2023 25 अप्रैल 2023
    2022 18 जून 2022
    2021 31 जुलाई 2021
    2020 27 जून 2020

    01:56 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result: पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

    यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    01:25 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Rechecking 2025: अंकों का पुनर्मूल्यांकन

    जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास अपने अंकों के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करने का विकल्प होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बोर्ड प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये का पुनर्मूल्यांकन शुल्क लेता है। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

    12:57 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result 2025: अमर उजाला पर सबसे पहले देख सकेंगे परिणाम

    नतीजों की घोषणा होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ ही आपको यहां अपने ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। परिणाम जारी होने पर छात्र नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे:

    • सबसे पहले अमर उजाला वेबसाइट के रिजल्ट अनुभाग में जाएं, जिसका पता है: www.amarujala.com/results
    • इसके बाद, विभिन्न बोर्ड्स की सूची में से यूपी बोर्ड चुनें, यह आपको सूची में थोड़ा नीचे मिलेगा।
    • अब 10वीं कक्षा के छात्र 10वीं वाले लिंक पर और 12वीं के छात्र 12वीं वाले लिंक पर क्लिक करें।
    • अब मांगे गए क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या/रोल नंबर/रोल कोड आदि) दर्ज करें।
    • सबमिट पर क्लिक करें।
    • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
    • आप चाहें तो यहां उपलब्ध डाउनलोड बटन की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    12:43 PM, 18-Apr-2025

    UP Board 10th, 12th Result 2025: मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

    • रोल नंबर (Roll Number)
    • रोल कोड (Roll Code)
    • पिता का नाम (Fathers Name)
    • माता का नाम (Mothers Name)
    • विषय का नाम (Subject Name)
    • सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory)
    • प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical)
    • कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
    • कुल अंक (Total Marks)
    • रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
    • डिवीजन (Division)

    12:13 PM, 18-Apr-2025

    UP Board Result 2025: पिछले साल इन जिलों में रहा था प्रदर्शन कमजोर

    यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के परिणामों में जहां कई जिलों ने शानदार सफलता हासिल की, वहीं कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। आंकड़ों के मुताबिक ललितपुर सबसे पीछे रहा, जहां मात्र 77.50% छात्र परीक्षा में सफल हो पाए। इसके बाद सोनभद्र जिले का स्थान रहा, जहां 81.66% पास प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं खीरी जिले में 81.84% छात्र ही पास हो सके।

    Adblock test (Why?)

  • Pilibhit News: किशोरी के अपहरण का आरोप… बरामदगी न होने पर भड़के ग्रामीण, सुनगढ़ी थाने में किया हंगामा

    पीलीभीत में एक गांव से बृहस्पतिवार शाम किशोरी के अगवा होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शहर के एक प्रतिष्ठ टायर व्यापारी के भतीजे पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों में हंगामा किया। कार का पीछा कर तोड़फोड़ भी की। हालांकि चालक कार लेकर भाग। 12 घंटे तक किशोरी की बरामद की न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुनगढ़ी थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

    Trending Videos

    सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी (15 वर्ष) बृहस्पतिवार शाम शौच के लिए निकली थी। ग्रामीणों ने गांव के निकट दिखे एक व्यापारी पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए कार का पीछा किया। इस दौरान कार में तोड़फोड़ भी की गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग देर रात सुनगढ़ी थाने पहुंचे। घटना के बाद पुलिस सकते में आई। एसपी अविनाश पांडे, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी सहित अफसर रात को ही सुनगढ़ी पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी की। किशोरी के परिजन और ग्रामीणों को आरोप था कि कार सवार युवक किशोरी को अगवा कर ले गया। वह शहर के एक व्यापारी का भतीजा है। कार नंबर भी पुलिस को बताया। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    यह भी पढ़ें- एक और ‘मुस्कान’: पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, बरेली में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को भेजा गया जेल

    घटना के बाद व्यापारी पक्ष से भी कई व्यापारी नेता व अन्य लोग थाने और उसके बाहर चक्कर काटने लगे। इधर 12 घंटे बाद भी किशोरी की बरामदगी न होने पर शुक्रवार करीब 11:00 बजे ग्रामीण फिर एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों को कहना था कि कार नंबर और आरोपी के बारे में बताने के बाद भी पुलिस किसी को नहीं पकड़ सकी है।

    Adblock test (Why?)

  • Weather : यूपी में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, 45 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी; जानें हर अपडेट

    मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। बूंदाबांदी से पारा गिरेगा और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

    उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को तराई और पूर्वी हिस्सों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि में तेज हवा संग बारिश हुई। कहीं कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली। अयोध्या और बाराबंकी में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    यह भी पढ़ेंः- आंधी-बारिश का कहर: बाराबंकी और अयोध्या में 10 की मौत, 10 लोग गंभीर घायल; दीवार गिरी… तो कहीं छप्पर उड़े

    आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के दोनों संभागों में रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी के संकेत हैं। इस मौसमी उलटफेर के असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

    इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

    मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं।

    Adblock test (Why?)

  • IAS Transfer : यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले, यूपीसीडा की एसीईओ बनीं अनिता यादव; मृणाली का ट्रांसफर रद्द

    उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। ध्रुव खाड़िया को संयुक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या से मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर बनाया गया है। 

    Trending Videos

    प्रतीक्षारत अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर बनाया गया है। वहीं, मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    Adblock test (Why?)

  • Amar Ujala Samwad 2025 : आज विज्ञान, देशसेवा और वित्त प्रबंधन पर होगी बात; अखिलेश सहित ये अतिथि होंगे शामिल

    अमर उजाला संवाद के दूसरे दिन यानी आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श प्रेक्षागृह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बात रखेंगे। इसके अतिरिक्त विज्ञान की उपलब्धियों, देश की रक्षा से जुड़े मुद्दों, वित्तीय प्रबंधन पर नामचीन हस्तियां विचार रखेंगी। 

    Trending Videos

    शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदलता प्रदेश…उत्तर प्रदेश व ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश की बदलती सेहत पर चर्चा करेंगे। क्रिकेटर सुरेश रैना, गीतकार मनोज मुंतशिर, छावा फेम अभिनेता विनीत कुमार सिंह दर्शकों को बांधकर रखने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    यह भी पढ़ेंः- Samwad 2025: कला, समाज और फिल्मों के अनछुए पहलुओं से ‘संवाद’ ने कराया रूबरू, शख्सियतों ने बेबाकी से रखी बातें

    इसके अलावा संवाद के दूसरे दिन अभिनेता विनीत कुमार सिंह व अभिनेता अमित सियाल सिनेमा के बदलते दौर की कहानी अपनी जुबानी सुनाएंगे। इसके अतिरिक्त क्रिकेटर सुरेश रैना कामयाबी की कहानियां सुनाएंगे। स्माइल ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर मनीष विज स्टार्टअप…टेक्नोलॉजी…इनोवेशन…पर विचार रखेंगे।

    आज शामिल होंगे…

    • सपा प्रमुख अखिलेश यादव
    • उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
    • उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
    • पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे
    • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय कारंडिकर
    • क्रिकेटर सुरेश रैना
    • गीतकार मनोज मुंतशिर
    • अभिनेता अमित सियाल
    • अभिनेता विनीत कुमार सिंह
    • स्माइल ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर मनीष विज
    • कोटक म्युचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह
    • एक्टर व कंटेंट क्रिएटर स्नेहिल दीक्षित मेहरा
    • कंटेंट क्रिएटर हर्षवर्द्घन वर्मा

    Adblock test (Why?)

  • Samwad 2025 Day 1 Live: संवाद के मंच पर पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, सनातन और अध्यात्म विषय पर रख रहे विचार

    Samwad 2025 Day 1 Live: संवाद के मंच पर पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, सनातन और अध्यात्म विषय पर रख रहे विचार

    05:32 PM, 17-Apr-2025

    हिंदू राष्ट्र बनाने चाहिए या नहीं?

    इस सवाल पर कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि इस धरती पर लगभग 52 देश मुस्लिम देश हैं। अगर 52 देश मुस्लिम हो सकते हैं और उससे हमें कोई एतराज नहीं हैं तो भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए तो इससे किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।

    05:26 PM, 17-Apr-2025

    संवाद के मंच पर पहुंचे कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य

    कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य अमर उजाला संवाद के मंच पर पहुंच गए हैं। वह सनातन धर्म और अध्यात्म विषय पर अपने विचार रख रहे हैं।

    05:24 PM, 17-Apr-2025

    कमांडो की ट्रेनिंग राजनीति के अखाड़े में कैसे काम आती है

    असीम अरुण ने कहा कि कोई भी ट्रेनिंग काम आती है। ट्रेनिंग हमें सिखाती है कि योजना बनाओ, सामने वाले को चित करने के लिए तैयार रहो और कुछ भी हो जाए हारना नहीं है, जान लगाकर लड़ना है। यह बात राजनीति में भी लागू है और अभी बॉक्सिंग की बात हो रही थी ये बात वहां पर भी लागू है। जो आपका व्यवहार बनता है ऐसे प्रशिक्षण से वो बहुत काम आता है।

    यूपी एटीएस चीफ की भूमिका, सैफुल्ला एनकाउंटर के बारे में कुछ बताइए?

    इस सवाल के जवाब में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस पर जो फिल्म बनी थी वो मैंने देखी थी, फिल्म ठीक थी लेकिन उस घटना के बहुत सारे आयाम थे जो उसमें आना चाहिए था। खैर, उस घटना की अगर मैं बात करूं तो वो समय था जब भारत में, दुनिया में और उत्तर प्रदेश में आईएसआईएस का एक बहुत बड़ा प्रकोप चल रहा था, युवाओं को ये लोग बहका रहे थे, उनको आतंकवादी बना रहे थे। इसके साथ ही इराक में, सीरिया से यह सब संचालित हो रहा था। लेकिन वो भी समय था, जब सारी एजेंसीज बहुत अच्छे से काम कर रही थीं। ऐसे में भी कोई भी घटना हम लोगों ने नहीं होने दी और सबसे शक्तिमान ग्रुप यही था। हमें कुछ बड़ी घटनाएं उज्जैन में, लखनऊ में पता चलीं तो हमने रेड की और हमारी कोशिश थी कि इन आतंकियों को हम जीवित गिरफ्तार कर पाएं लेकिन हमें फेस टू फेस शूटआउट करना पड़ा, जिसमें वो मारा गया। वो एनकाउंटर भी ऐतिहासिक है जो 13 से 14 घंटे लाइव चला। मैं अपने साथी कमांडरों को धन्यवाद देना चाहूंगा, वो टीम बहुत ही प्रशिक्षित टीम थी और अभी भी है। ऐसे में कई बार गलतियां भी हो जाती हैं, फायर पावर अनावश्यक रूप से यूज कर जाते हैं। लेकिन बहुत ही विशेषज्ञता के साथ उस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। इस टीम के जो सदस्य थे उनको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया।

    आपकी एक सोशल मीडिया पोस्ट जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई पर लिखी गई थी, थोड़ा उसके बारे में जानकारी दीजिए? 

    मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य था, मेरी उम्र केवल 34 साल थी और मैं प्रधानमंत्री का बॉडीगार्ड था। चार साल मैं एसपीजी में रहा और उसमें से तीन साल मैं मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा में तैनात रहा। उनसे व्यवहार और आचरण के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता था और जब वो नहीं रहे तो सबको पीड़ा थी। मेरा उनसे ज्यादा लगाव था, मुझे कुछ ज्यादा पीड़ा थी तो मैंने एक सामान्य से पोस्ट लिखी। उसी बीच जर्मन कार खरीदी थीं, एसपीजी ने इन्हें इस लिए लिया गया था, क्योंकि उनका प्रोटेक्शन लेवल अच्छा था, उस समय इंडियन कार का इतना अच्छा नहीं था, लेकिन मनमोहन सिंह जी बिल्कुल तैयार नहीं होते थे कि वो उस गाड़ी में बैठें। उनका बार-बार मन करता था कि मेरे लिए एंबेसडर लगाओ या जो उनकी अपनी मारुति 800 थी, उसको बहुत हसरत भरी निगाहों से देखते थे। हम कहते थे कि इस गाड़ी में तो आप कभी नहीं बैठ सकते लेकिन उस गाड़ी को भी सहेज के संभालकर रखने की जिम्मेदारी एसपीजी की थी।

    05:21 PM, 17-Apr-2025

    मुस्लिम समाज अपने वक्फ को लेकर चिंतित है, वह सुप्रीम कोर्ट में जा रहा है तो सरकार उसका जवाब कोर्ट में देगी, लेकिन सामाजिक मंचों पर जो इसका जवाब देना चाहिए था वह अब ऐसा लगता है कि कानून तो बन चुका है तो अब जवाब देने की क्या जरूरत

    मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कोई भी कानून बनता है उसको लेकर लोकसभा में भी चर्चा हुई और राज्यसभा में भी चर्चा है। सरकार अपने पक्ष को नए कानून को बहुत वैज्ञानिक तरीके से प्वाइंट के तौर पर रख रही थी। उस समय विपक्ष क्या पूछ रहा था कि आपका राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन पा रहा है। जबकि इसका उससे कोई लेना-देना यानी हल्की बातें। 

    05:03 PM, 17-Apr-2025

    संवाद के मंच पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण

    उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण संवाद के मंच पर पहुंच गए हैं। वह समता और समाज विषय पर अपने विचार रखेंगे। 

    04:57 PM, 17-Apr-2025

    कभी संघर्ष याद आता है पिता का, जब वो आपके और आपके भाई के लिए ओवरटाइम किया करते थे? 

    विजेंदर: संघर्ष के दिन बिल्कुल याद आते हैं। कहते हैं न कि वो जमीन नहीं भूलनी चाहिए जहां से आप आए हैं। मेहनत अब भी बाकी है, बहुत सारी चीजें करनी हैं जिंदगी में। जिंदगी आपको बहुत सारे मौके देती हैं, आप उन सब मौकों को पकड़िए, उन्हें जाने मत दीजिए। मौकों का सही तरीके से फायदा उठाइए और उन्हें व्यर्थ मत जाने दीजिए। पीछे देखेंगे तो आगे वाली ट्रेन छूट जाएगी।

    विजेंदर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता था कांस्य

    विजेंदर को साल 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। वे इन खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। 39 वर्षीय विजेंदर अभी पेशेवर सर्किट में खेल रहे हैं हालांकि उन्होंने 2022 के बाद से कोई मुकाबला नहीं लड़ा है। विजेंदर राजनीति में भी सक्रिय हैं। उन्होंने 2024 में भाजपा का दामन थामा था। इससे पहले वह कांग्रेस का हिस्सा थे। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    04:51 PM, 17-Apr-2025

    आप एक सोसायटी से आती हो जहां बॉक्सिंग जैसे खेल को अलग तरीके से देखा जाता है। कभी आपको ताने नहीं मिले?

    निकहत: कुछ नहीं बहुत ताने मिले थे। जब मैं पड़ोसी के साथ मुक्केबाजी के लिए जाती थी। हम चार बहनें हैं। मुझसे बड़ी दोनों बहनें फीजियोथेरेपिस्ट हैं। मेरे मम्मी पापा को बोला जाता था कि आपने अपनी बेटी को बॉक्सिंग में क्यों डाला। हमारी कम्यूनिटी में बॉक्सिंग की इजाजत नहीं है। बॉक्सिंग में हमें शॉर्ट्स पहनना पड़ता है, स्लीवलेस पहनना पड़ता है जो कि सही नहीं है। आपने ऐसा क्यों किया, आपको बेटी को मुक्केबाजी में नहीं डालना चाहिए था। आपकी इस बेटी की वजह से बड़ी बेटियों को रिश्ते मिलने बंद हो जाएंगे, लेकिन मेरे पापा ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने मुझे पहले दिन से सपोर्ट किया है और वह मुझे हमेशा एक ही बात कहते थे कि देखना आज यह बोल रहा है कि इस बेटी की वजह से बड़ी बेटी को रिश्ते नहीं मिल रहे, लेकिन एक दिन यही बोलेंगे कि ये इस बेटी की बहनें हैं और ये उनके जीजू हैं। पापा हमेशा कहते रहे कि मेहनत करते रहो और अपने सपने को पूरा करो। भारत के लिए मेडल जीतो। देखना एक दिन अपने आप लोग आएंगे आपके साथ फोटो और सेल्फी लेने।

    विजेंदर: म्हारी छोरियां छोरों से कम है के? निकहत किसी से कम नहीं है। विश्व चैंपियन है। लड़कियों को निजी जिंदगी में भी कभी नहीं आंकना चाहिए। महिला शक्ति हमसे बहुत स्ट्रॉन्ग है। उनका मान सम्मान होना चाहिए।

    04:47 PM, 17-Apr-2025

    शुरुआत मैंने एथलेटिक्स से की थी: निकहत जरीन

    मुक्केबाज निकहत जरीन बोलीं, शुरुआत मैंने एथलेटिक्स से की थी। मैं 100-200 मीटर स्प्रिंट में हिस्सा लेती थी। पिता के साथ स्टेडियम जाती थी। वहां मैंने मुक्केबाजों को देखा। मुक्केबाज बॉक्सिंग बैग और पंचिंग बैग पर पंच कर रहे थे, तब मैंने अपने पिता से कहा कि पापा बॉक्सिंग सिर्फ लड़के कर सकते हैं क्या, लड़कियां नहीं कर सकतीं? तो उन्होंने बोला कि नहीं बेटा लड़कियां भी कर सकती हैं।

    04:40 PM, 17-Apr-2025

    कैसा लग रहा है आप दोनों को लखनऊ में आकर?

    संवाद के मंच पर मुक्केबाज विजेंदर सिंह और निकहत जरीन पहुंचे हैं। दोनों से पूछा गया कि लखनऊ में आकर आपको कैसा लग रहा है तो विजेंदर सिंह बोले, बहुत अच्छा लग रहा है। एक बहुत अच्छी कहावत है… मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं।

    निकहत: मैं पहली बार लखनऊ आई हूं। मैंने बस लखनऊ को इंस्टाग्राम रील्स पर देखा है। लखनऊ के खाने वाला रील्स देखकर मेरा मन करता था कि मैं यहां आऊं। कल मुझे खाने का मौका मिला और मैं और इस जगह को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।

    04:33 PM, 17-Apr-2025

    शिक्षा को लेकर आप लोग क्या कर रहे हैं? 

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रजनी बोलीं, मैं सबसे पहले अमर उजाला को धन्यवाद देना चाहती हूं। अमर उजाला के 77 वर्ष पूरे होने पर आपको बधाई देना चाहती हूं। अमर उजाला को लोग कई चीजों के लिए काफी पसंद करते हैं। जब से केंद्र में और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही कि कैसे देश आगे कैसे बढ़े और कैसे प्रदेश आगे बढ़े। किस तरह से हमारे युवा आगे बढ़ें इसके लिए अनेक योजनाएं बनाईं। जब आपने मुझसे ये सवाल किया तो मुझे याद आ रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे युवाओं की क्षमता को पहचानना होगा। 

    Adblock test (Why?)

  • Samwad 2025: अमर उजाला संवाद में प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा, तस्वीरों में देखें भव्य समारोह

    अमर उजाला की ओर से आयोजित संवाद 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास पर चर्चा की। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे।

    सीएम योगी ने अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र की सशक्त आवाज है संवाद, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है संवाद। कठिन से कठिन समस्या का समाधान का सशक्त माध्यम है संवाद। सीएम योगी ने कहा कि जहां संवाद बाधित होता है वहीं से संघर्ष के रास्ते प्रारंभ होते हैं। भारत का लोकतंत्र इतना सश्क्त है इसने अपने सभी स्तंभों के लिए लक्ष्मण रेखाएं भी तय की हैं, विधायकों को क्या करना है, कार्यपालिका की सीमाएं क्या हैं और न्याय पालिका की रचनात्मक भूमिका कैसे आगे बढ़ सकती है।  

    वहीं, मीडिया भी किस रूप में अपनी जीवंत उपस्थिति के माध्यम से एक आम नागरिक को अपने साथ जोड़ सकती है। ये चारों स्तंभ अपनी लक्ष्मण रेखाओं का पालन करते हुए जब भी कार्य करेंगे तो ये मानकर चलिए वो लोकतंत्र को और भी पुष्ट करेगी। लोकतंत्र उतना ही आगे फलेगा-फूलेगा और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की आवाज को उतना ही मजबूती के साथ हर स्तर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

    सीएम योगी ने कहा कि संवाद का ये कार्यमक्रम अमर उजाला परिवार ने आज यहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया है। लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी एक पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से ही है। अपने साथ एक विरासत लेकर चला है। एक लंबी परंपरा है। आज के लखनऊ को, जो उत्तर प्रदेश का केंद्रबिंदु है। पूरे उत्तर प्रदेश के लिए जो भी नीतियां बनती हैं, उसका केंद्रबिंदु है स्वभाविक रूप से इस संवाद का यह कार्यक्रम लखनऊ के माध्यम से 25 करोड़ जनमानस तक न केवल पहुंचेगा, बल्कि उन 25 करोड़ लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व भी संवाद के माध्यम से इस मंच पर प्रभावी ढंग से इन दो दिनों के अंदर होता दिखाई देगा। मैं सबसे पहले इसकी हृदय से स्वागत करता हूं।

     

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर उजाला के यूपी अचीवर्स का विमोचन किया।

    Adblock test (Why?)

  • UP: प्रेमिका की धमकी और दहशत… भाजपा नेता ने मां को मार डाला; बहन के साथ ये काम करना चाहता था कातिल

    kanpur murder case
    – फोटो : amar ujala

    विस्तार


    Kanpur Crime News: कानपुर के हनुमंत विहार थाना इलाके में एक युवक ने अपनी मां को मार डाला। मां प्रमिला सिंह की चाकू से हत्या करने वाला बेटा राजा सिंह बहन की भी हत्या करना चाहता था। वह सनकी मिजाज का है। वह अक्सर प्रेमिका से शादी करने के लिए हामी भरने और संपत्ति उसके नाम करने के लिए मां को कभी मनाता, कभी धमकाता था। आरोपी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। ऐसे में उसपर सामाजिक प्रतिष्ठा का भी दबाव था। 

    Trending Videos

    वह फतेहपुर से बुधवार सुबह करीब आठ बजे चाकू साथ लेकर निकला था। चर्चा रही कि उसका इरादा मां के साथ-साथ बहन की भी हत्या करने का था क्योंकि वह भी उसकी शादी के विरोध में मां का साथ दे रही थी। हत्यारोपी राजा सिंह का पैतृक गांव ललौली थाने के महना गांव है। वह पीरनपुर शक्ति केंद्र का संयोजक है। परिवार कई साल से रिफ्यूजी कॉलोनी में रहता है। 

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    पिता धर्मेंद्र सिंह उर्फ रुस्तम की कोरोना काल में, जबकि छोटे भाई राहुल की 2022 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह परिवार का इकलौता लड़का था। पड़ोसी भाजपा नेता धनंजय द्विवेदी ने बताया कि राजा की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। दवाएं न लेने पर वह आपा खो देता था। 

    उसकी प्रेमिका ने घर का बैनामा कराने का दबाव बनाया था। बहन लड़की को ठीक नहीं समझती थी। इसी वजह से रिश्ते को मना करती थी। इधर, युवती लगातार राजा को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती थी। उसने मंगलवार को मरने-मारने की बात कही थी। इसके बाद मुराइनटोला चौकी प्रभारी अनुज यादव के पास गया था। पहले कोतवाली भी जा चुका है। सभी से मकान अपने नाम कराने और शादी कराने को कहता था। 

     

    Adblock test (Why?)

  • Lucknow: दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमजरेंसी लैंडिंग, ईंधन खत्म होने की सूचना से मचा हड़कंप

    दुबई से काठमांडू (नेपाल) जाने वाली फ्लाइट की अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जब विमान का ईंधन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया। विमान के यात्रियों को जब ईंधन खत्म होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। विमान में छह क्रू सदस्य सहित 157 यात्री सवार थे।

    Trending Videos

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से मिली सूचना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के वाहन, सीआईएसएफ जवानों आदि को तैनात कर दिया गया। दरअसल, दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या एफजेड-1133 दुबई से रात दो बजे उड़ान भरने के बाद सुबह आठ बजे काठमांडू पहुंचती है।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    ये भी पढ़ें – Amar Ujala Samvad : कल से सजेगा अमर उजाला संवाद का मंच, सीएम योगी और अखिलेश सहित शामिल होंगे ये बड़े चेहरे

    ये भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड मामला: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही भाजपा, हम डरेंगे नहीं

    बुधवार सुबह विमान जब काठमांडू पहुंचने को था तो मौसम खराब था, जिसके चलते हवा में कई चक्कर लगाने पड़े। उससे पूर्व ही जहाज का ईंधन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया। पायलट ने एटीसी से अमौसी एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान को सुबह 9:40 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, जहां ईंधन भरवाने के बाद फ्लाइट दोबारा सुबह 10: 17 बजे काठमांडू रवाना की गई।

    इसलिए खत्म हुआ ईंधन

    दुबई से रवाना हुई फ्लाइट सुबह तय समय के अनुसार काठमांडू पहुंच गई थी लेकिन काठमांडू में मौसम खराब होने के चलते लैंडिंग नहीं हो पाई। विमान काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इसके बाद जब पायलट ने ईंधन कम पाया तो अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति एटीसी से मांगी। जिसके बाद विमान लखनऊ मोड़ा गया।

    पहले भी हो चुकी हैं इमरजेंसी लैंडिंग

    – करीब एक महीने पहले दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाईट दुबई की एफजेड-575 की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मौसम खराब होने के चलते विमान को लखनऊ लैंड कराया गया।

    – तीन हफ्ते पहले पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान में एक यात्री की मौत हो गई थी, जिसके बाद विमान की लैंडिंग अमौसी में करवानी पड़ी थी।

    – गत 19 मार्च को दिल्ली से आ रही एक फ्लाइट में यात्री की मौत होने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमौसी में करवाई गई थी।

    Adblock test (Why?)

  • UP News: अभिनेता विजय थलापति के खिलाफ फतवा जारी, बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया इस्लाम विरोधी

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीवीके (तमिलगा वेत्री कषगम) के अध्यक्ष एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर एक्टर विजय के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि थलापति विजय मुस्लिम विरोधी हैं। उनकी पृष्ठिभूमि और इतिहास भी इस्लाम विरोधी है। रोजा इफ्तार में शराबी व जुआरी असामाजिक तत्वों को बुलाना नाजायज और गुनाह का कार्य है। मौलाना ने फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से कहा कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों में न बुलाएं। विजय से मुसलमान दूरी बनाकर रखें।

    Trending Videos

     

    Adblock test (Why?)

  • Lucknow: व्यापारी मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत का निधन, व्यापारी समाज ने दी श्रद्धांजलि

    व्यापारी समाज ने सतपाल सिंह मीत के निधन से व्यापारियों का मददगार खो दिया। व्यापारी समाज की अपूर्णीय क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। पूरा समाज इनको कभी भूल नहीं पायेगा। यह बातें लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नाका व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत के आकस्मिक निधन पर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कही।

    Trending Videos

    उन्होंने व्यापार मंडल का झंडा चढ़ाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मीत का निधन मंगलवार को हुआ था, जिनकी बुधवार को भैसाकुंड बैकुंठधाम में अंत्येंष्टि हुई। लखनऊ व्यापार मण्डल परिवार द्वारा बुधवार को उनके निवास पर पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    ये भी पढ़े- नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ऑफिस का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

    ये भी पढ़े-  UP: 20 अप्रैल तक जारी रहेगा मौसम में उलटफेर, फिलहाल विक्षोभों का असर कम कर रहा है गर्मी

     

    चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं अनिल बरमानी ने कहा कि मीत 24 घंटे व्यापारी की समस्या का निराकरण करने के लिए तत्पर रहते थे। व्यापारी समाज ने सहयोगी सदा के लिए खो दिया जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।

    जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भाई सतपाल सबके साथ खड़े रहने वाले मृदुभाषी इतनी जल्दी हम लोगों के बीच से विदा हो जाएंगे यह विश्वास नहीं हो रहा है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राकेश कुमार छाबड़ा पम्मी, अशोक मोतियानी, श्याम कृष्णानी, पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता इन्द्रजीत सिंह, अनुराग मिश्र, सुहैल हैदर अल्वी, राजकुमार बत्रा, मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता विशाल चौरसिया आदि शामिल थे।

    Adblock test (Why?)

  • लोकबंधु अस्पताल: सभी विभागों की ओटी हुई बंद, टाले गए 25 ऑपरेशन, पानी भरने से पांच विभाग पूरी तरह बंद

    लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की वजह से मंगलवार को करीब 25-30 ऑपरेशन टल गए हैं। इसमें नेत्र रोग, आर्थोपैडिक, गाइनी, जनरल सर्जरी व ईएनटी यूनिट के हैं। मरीजों को अभी ऑपरेशन की डेट भी नहीं दी गई है। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। लोकबंधु में मंगलवार की ओटी में हर दिन करीब 25-30 ऑपरेशन होते हैं। इसमें नेत्र रोग विभाग में हर दिन दस से पंद्रह मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। इसके अलावा जनरल सर्जरी में आठ से दस ऑपरेशन, ईएनटी में चार से पांच, गाइनी में चार से पांच मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। ये सभी ऑपरेशन टल गए। सभी विभागों की ओटी में ताला लगा है। अफसरों का कहना है ओटी व वार्ड के विसंक्रमित होने बाद ही ओटी का संचालन शुरू कराया जाएगा। स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोकबंधु पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। जले हुए वार्ड, आईसीयू को देखा। ओपीडी, इमरजेंसी समेत मरीजों को मिल रही अन्य सुविधाओं को भी देखा।

    Trending Videos

     

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    Adblock test (Why?)

  • Amar Ujala Samvad : कल से सजेगा अमर उजाला संवाद का मंच, सीएम योगी और अखिलेश साहित शमिल होंगे ये बड़े चेहरे

    17 अप्रैल से गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में अमर उजाला संवाद का मंच सजने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों से लेकर फिल्मों, खेलकूद, राष्ट्रीय सुरक्षा, समाजसेवा, कला-संस्कृति समेत कई विषयों पर परिचर्चाएं होंगी। प्रदेश के विकास सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

    Trending Videos

    अमर उजाला संवाद का यह मंच हर साल सजता है, जिसे शहरवासियों का भरपूर प्यार मिलता है। इस वर्ष कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार, बॉक्सर, क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता भी संवाद का हिस्सा बनेंगे। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, बॉक्सर विजेंदर सिंह व निखत जरीन खेल-खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा करेंगे। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज धर्म और अध्यात्म को लेकर लोगों की उलझनें दूर करेंगे।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    शौर्य व पराक्रम से होंगे रूबरू

    पहले दिन कीर्ति चक्र विजेता बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे शौर्य व पराक्रम की कहानियां साझा करेंगे। वहीं, दूसरे दिन पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना की तैयारियों, सैन्य अधिकारियों व जवानों के जज्बे पर विचार साझा करेंगे।

    Adblock test (Why?)

  • यूपी: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला; अयोध्या सहित छह जिलों के डीएम बदले

    यूपी: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला; अयोध्या सहित छह जिलों के डीएम बदले

    प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अयोध्या और अमेठी समेत छह जिलों के डीएम को बदल दिया है। कुल 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को उनके स्थान पर अयोध्या का डीएम बनाकर भेजा गया है।

    Trending Videos

     अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    Adblock test (Why?)

  • Gajraula News: खेत में सिंचाई कर रहे पूर्व प्रधान की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

    खेत में सिंचाई कर रहे कुमराला निवासी पूर्व प्रधान मदन सिंह (65) की करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में खड़े खंभे से पानी में उतर आया। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से जान जाने का आरोप लगाया है।

    Trending Videos

    थानाक्षेत्र के गांव कुमराला निवासी किसान मदन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान थे। उनके भतीजे नीटू सिंह ने बताया कि उनके चाचा मदन सिंह मंगलवार सुबह 7 बजे खेत में गन्ने की पौधा फसल की सिंचाई कर रहे थे। खेत में 11 हजार वोल्टेज की लाइन का खंभा खड़ा है।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    लोहे के इस खंभे से खेत की क्यारी में भरे पानी में करंट उतर गया। सिंचाई कर रहे मदन सिंह करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसी खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के शोर मचाने पर परिजन दौड़ कर पहुंचे। किसान को उपचार के लिए नगर में निजी चिकित्सक के पास ले गए।

    उनको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव सीएचसी में लाए। पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से उनकी जान गई है। उन्होंने विभाग से लाइन हटवाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।

    उस पर पॉलीथिन भी नहीं लपेटी।सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि करंट से किसान की मौत का मामला सामने आया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    हादसों को दावत दे रहे नीचे लटके तार

    कुमराला निवासी पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह की करंट से मौत की घटना पर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में 11हजार की वोल्टेज की लाइन काफी नीची है। ढीले तार ऐसे लगते हैं, जैसे सिर से लग जाएंगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसरों से लटके तार बदलवाने की मांग की है।

    Adblock test (Why?)

  • संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को मिली जमानत, एएसआई के दर्ज मुकदमों में सुनवाई

    जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट मंगलवार को संभल स्थित निचली अदालत (जेएम कोर्ट) में पेश हुए। उनके खिलाफ एएसआई द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में यह वारंट जारी किए गए थे। वहीं, दूसरे पुराने मामले में समन जारी हुए थे।

    Trending Videos

    इसलिए दोनों मुकदमों की पेशी एक साथ हुई। जफर अली के अधिवक्ताओं ने दोनों मुकदमों में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर जमानत मिल गई। अब अगली सुनवाई मई में होनी है। जफर अली की पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई दिए।

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    24 नवंबर को हुए बवाल में भूमिका होने के आरोप में जामा मस्जिद कमेटी के सदर 23 मार्च से जेल में बंद हैं। 19 जनवरी 2018 को जामा मस्जिद कमेटी के सदर के खिलाफ एएसआई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    एएसआई का आरोप था कि जामा मस्जिद संरक्षित इमारत है। इसमें बिना अनुमति के ग्रिल क्यों लगाई गई। इस मामले में ही सुनवाई चल रही है। अब न्यायालय से वारंट जारी हो गए थे। वहीं, दूसरे एक पुराने मुकदमे में समन जारी हुए थे।

    दोनों ही मुकदमों में पेशी के लिए मुरादाबाद स्थित जिला कारागार से संभल लाया गया।इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम दिखाई दिए। जामा मस्जिद कमेटी के सदर से उनके परिजनों ने भी कचहरी में मुलाकात की।

    Adblock test (Why?)

  • UP Board Result 2025 Live: परिणाम प्रकाशित करने के लिए औपचारिकता पूरी करने का आज आखिरी दिन; अब नतजों का इंतजार

    06:46 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result 2025 Live: आज तक सभी औपचारिकता पूरी करने की समयसीमा

    यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर परिणाम होस्ट/प्रकाशित करने के इच्छुक समाचार पोर्टल्स या संस्थानों को पंजीकरण सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था। बोर्ड ने कहा था कि सभी संस्थान जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें, ताकि परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जा सकें। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी करने की तिथि का एलान कर सकता है।

    06:09 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result 2025: पिछले वर्ष कब जारी हुए थे नतीजे?

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:00 बजे घोषित किए थे।

    05:07 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result 2025 Live: परिणाम देखने के लिए होगी रोल नंबर की जरूरत

    छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रोल कोड़/स्कूल कोड़, जन्मतिथि आदि विवरणों की आवश्यकता होगी। ये सभी विवरण उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होते हैं। ऐसे में परिणाम देखने के लिए प्रवेश पत्र एक आवश्यक दस्तावेज है। चूंकि परिणाम के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ऐसे में छात्रों को अपना प्रवेश पत्र खोजकर अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    04:33 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result 2025: अमर उजाला पर सबसे पहले देख सकेंगे परिणाम

    नतीजों की घोषणा होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ ही आपको यहां अपने ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। परिणाम जारी होने पर छात्र नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे:

    • सबसे पहले अमर उजाला वेबसाइट के रिजल्ट अनुभाग में जाएं, जिसका पता है: www.amarujala.com/results
    • इसके बाद, विभिन्न बोर्ड्स की सूची में से यूपी बोर्ड चुनें, यह आपको सूची में थोड़ा नीचे मिलेगा।
    • अब 10वीं कक्षा के छात्र 10वीं वाले लिंक पर और 12वीं के छात्र 12वीं वाले लिंक पर क्लिक करें।
    • अब मांगे गए क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या/रोल नंबर/रोल कोड आदि) दर्ज करें।
    • सबमिट पर क्लिक करें।
    • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
    • आप चाहें तो यहां उपलब्ध डाउनलोड बटन की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    04:11 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result: पिछले वर्षों की परीक्षा और रिजल्ट के बीच का अंतर

    साल 2024 में पीएसईबी की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट अप्रैल में जारी हुआ, यानी परीक्षा और परिणाम के बीच कुल 42 दिन का अंतर रहा। वहीं, 2023 में परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं और परिणाम अप्रैल 25 को घोषित किया गया था, जिससे कुल 52 दिन का अंतर देखने को मिला। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड आमतौर पर परीक्षा के 40 से 55 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करता है।

    03:38 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result Latest Update: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर ताजा अपडेट

    ताजा अपडेट के अनुसार, बोर्ड परिणाम तैयार कर रहा है। रिजल्ट तैयार होने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे।

     

    विज्ञापन

    विज्ञापन

    03:37 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Topper: पिछले साल 12वीं में शुभम वर्मा ने किया था टॉप

    पिछले साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ सीतापुर से टॉप किया। दूसरे स्थान पर विशु चौधरी (97.60%) बागपत से और काजल सिंह (97.60%) अमरोहा से रहे, जिन्होंने समान अंक प्राप्त किए।

    03:04 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Marksheet 2025: नहीं होगा पानी का असर

    परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को इस बार जो मार्कशीट दी जाएगी उस पर न तो पानी का असर होगा, साथ ही धूप और छांव में अलग-अलग रंग में दिखाई देगी। इस कारण इसके रखरखाव की विद्यार्थियों को कोई खास चिंता नहीं करनी होगी।

    02:13 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result 2025: इस बार मार्कशीट में दिखेंगे कई बदलाव

    मार्कशीट में किसी तरह की गडबड़ी न हो इसको लेकर बोर्ड ने मार्कशीट में काफी बदलाव किए हैं। परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को इस बार जो मार्कशीट दी जाएगी उस पर न तो पानी का असर होगा, साथ ही धूप और छांव में अलग-अलग रंग में दिखाई देगी।

    01:16 PM, 15-Apr-2025

    UP Board Result: आज नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, सोशल मीडिया पर किया जा रहा था दावा

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर अफवाह चल रही है। 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 54 लाख विद्यार्थियों को नतीजों का इंतजार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि यूपी बोर्ड 2025 बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज यानी 15 अप्रैल को जारी करने वाला है। हालांकि, यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी जानकारी 

    Adblock test (Why?)